छिंदवाड़ा के इतवारी बाजार के श्रीराम तेल भंडार से बिना बैच नंबर का 184 लीटर सोयाबीन तेल जब्त किया
मौके पर जांच दल द्वारा जांच के लिए खाद्य तेल के तीन नमूने लिए गए और 25 हजार 760 रूपये बाजार भाव के 184 लीटर सोयाबीन तेल को जब्त कर विधिवत कार्रवाई की गई। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम भंडुरिया, पंकज कुमार घागरे, गोपेश मिश्रा और कमलेश दियावार शामिल थे। सीएमएचओ डॉ जीसी चौरसिया ने बताया कि सबंधित फर्म पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगामी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खाद्य कारोबारियों को विधि अनुसार अधिनियम की धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किया और स्वच्छता नियमों एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए।
किराना दुकानों पर बिक रहा खुला तेल
नियमों की बात की जाए तो खुले तेल की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फिर भी किराना दुकानों पर खुला तेल आसानी से बेचा जा रहा है। व्यापारियों ने तेल पैक करने का कार्य शुरू किया है जहां से भी खुला तेल बेचा जा सकता है। समय-समय पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्रवाई करता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में जांच नहीं होने से खुला खाद्य तेल बेचा जाता है। बकायदा शहर से यह खुला खाद्य तेल किराना दुकानों पर सप्लाई किया जाता है। इस दौरान खाद्य अमला किसी तरह की जांच व कार्रवाई नहीं करता है।