टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की मांग, फूटा फैंस का गुस्सा
टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की मांग, फूटा फैंस का गुस्सा
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत 17 अक्टूबर से यूएई में होगी. टी20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. T20 वर्ल्ड कप में मौका मिलने के बाद से ही सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का फ्लॉप शो जारी है. ईशान किशन के लिए सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से आउट किया था, जबकि सूर्यकुमार यादव के लिए श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड खिलाड़ी की अनदेखी हुई. श्रेयस अय्यर को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रखा है.
इन खिलाड़ियों को T20 वर्ल्ड कप से बाहर करने की मांग
IPL में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का खराब प्रदर्शन जारी है. इस खराब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस भी बेहद निराश हैं. भारतीय फैंस के मन में लगातार कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के खराब प्रदर्शन के कारण इन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. ICC के जारी नियम की मानें तो अभी भी टीम मैनेजमेंट अपने स्क्वॉड में बदलाव कर सकती है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर करने की मांग उठी है.
from Zee News Hindi: Sports News https://ift.tt/3zEdOVT