रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनने के बाद ये 4 स्टार होंगे उपकप्तानी के दावेदार

रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनने के बाद ये 4 स्टार होंगे उपकप्तानी के दावेदार
नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को टीम इंडिया की टी20 फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ने का ऐलान कर दिया. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का नया टी20 कप्तान बनना तय है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़कर सिर्फ अपनी बैटिंग पर फोकस करेंगे. हर कप्तान के आते ही टीम में बड़े बदलाव होते हैं. टीम इंडिया में ऐसे 4 खिलाड़ियों हैं, जो रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनने के बाद उपकप्तानी के दावेदार होंगे.
जसप्रीत बुमराह
केएल राहुल
रोहित शर्मा के टी20 कप्तान बनने के बाद केएल राहुल इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की उपकप्तानी संभाल सकते हैं. केएल राहुल उप-कप्तान की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. केएल राहुल ने हाल ही में इंग्लैंड में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी. वह आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 50 ओवरों के क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है. IPL में केएल राहुल पंजाब किंग्स के कप्तान हैं, राहुल के लिए IPL में बतौर कप्तान खिताबी जीत का खाता खोलना बाकी है. लोकेश राहुल उप-कप्तानी के लिए प्रबल दावेदार बन जाते हैं.
श्रेयस अय्यर
मुंबई के 26 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भारतीय टीम के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. कप्तानी की बात करें तो आईपीएल 2018 में अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. इसके बाद पिछले साल आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था. इस लिहाज से ये कहना गलत नहीं होगा कि वो टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी के प्रमुख दावेदार हैं.