Top Story

पीएम मोदी के जन्मदिन पर एमपी में कोविड वैक्सीनेशन का महा अभियान, सीएम शिवराज ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में ट्रांसफर किए 31.51 करोड़


भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 17 सितंबर को प्रदेश में फिर से कोविड वैक्सीनेशन का महा अभियान चलेगा। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इससे पहले प्रदेश में दो बार वैक्सीनेशन महा अभियान आयोजित हो चुका है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को ग्वालियर-चंबल संभाग और विदिशा जिले के बाढ़ पीड़ितों के खाते में 31.51 करोड़ रुपये की सहायता राशि भी ट्रांसफर किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के चार करोड़ लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसके लिए प्रदेश के लोगों को बधाई देते हुए शिवराज ने ग्वालियर-चंबल संभाग और विदिशा ज़िले में 30 सितंबर से पहले कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ सभी को लगाए जाने के निर्देश भी दिए। बाढ़ पीड़ितों को सहायता राशि ट्रांसफर करते हुए सीएम ने कहा कि यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम छूट गया है तो वे संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। सरकार उस पर जरूर विचार करेगी। शिवराज ने कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सशक्त नेतृत्व का नतीजा है कि वैक्सीन की भरपूर उपलब्धता बनी हुई है और वैक्सीनेशन का कार्य भी सुचारू रूप से चल रहा है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3h38x3F
via IFTTT