Top Story

भोपाल रेल मंडल ने टिकट चेकिंग से की बंपर कमाई, यात्रियों से वसूले 3.39 करोड़ रुपये


भोपाल
अगस्त महीने में भोपाल रेल मंडल ने टिकट चेकिंग (Ticket Checking In Bhopal Rail Mandal) से बंपर कमाई की है। अगस्त 2020 की तुलना में अगस्त 2021 में सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए हैं। टिकट चेकिंग से अगस्त 2021 में भोपाल रेल मंडल ने 3.39 करोड़ रुपये की कमाई की है। पिछले साल इसी माह की तुलना में 28149 % अधिक राजस्व अर्जित की है। दरअसल, टिकट चेकिंग कर्मचारियों ने इस साल अगस्त महीने में बिना टिकट, अनुचित टिकट और बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ सघन जांच की है। मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश के निर्देशन में टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया था। अगस्त 2021 में की गई टिकट जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 51,781 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया और बतौर जुर्माना सहित रुपये 3,38,48,880/- वसूल किया गया। अनियमित टिकट यात्रियों के 31 मामले पकड़े गए, जिनसे किराया और बतौर जुर्माना सहित रुपये 19,475/- वसूल किया गया है। वहीं, बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 27 मामले पकड़े गए, जिनसे रुपये 6700 वसूला गया है। रेलवे ने बताया कि अगस्त 2021 में बिना टिकट, अनियमित टिकट और बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के कुल 51839 मामले पकड़े गए, जिनसे कुल 3,38,75,055 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो कि अगस्त 2020 में पकड़े गए 115 मामलों से प्राप्त राजस्व रुपये 1,19,495 से रुपये 3,37,55,560 (28149 %) अधिक है। 
टिकट लेकर करें यात्रा
आंकड़े सामने आने के बाद रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें, अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही यात्रा के दौरान कोविड संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग सदैव करें, आपस में निर्धारित दूरी बनाकर रखें, हाथों को नियमित रूप से धोते रहें।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3toxbAO
via IFTTT