पीएम मोदी फसलों की 35 विशेष किस्में राष्ट्र को करेंगे सपर्मित, मंगलवार को यह है प्रोग्राम

नई दिल्ली मंगलवार को 35 फसलों की विशेष किस्मों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। जलवायु अनुकूल प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने के मकसद से ऐसा किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि डिजिटल समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटिक स्ट्रेस टॉलरेंस’ के नवनिर्मित परिसर का उद्घाटन करेंगे।
पीएमओ के अनुसार, इस अवसर पर मोदी कृषि विश्वविद्यालयों को हरित परिसर पुरस्कार भी प्रदान करेंगे। साथ ही नवाचार संबंधी तरीकों का इस्तेमाल करने वाले किसानों से संवाद करेंगे। पीएम ने बताया कि फसलों की विशेष किस्में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से विकसित की गई हैं ताकि जलवायु परिवर्तन और कुपोषण की दोहरी चुनौतियों से निपटा जा सके। 2021 में ऐसी 35 किस्में विकसित की गई हैं।
from https://ift.tt/2Wf8DxM https://ift.tt/2EvLuLS