Akash Vijayvargiya Birthday: बीजेपी के ‘बल्लामार’ विधायक के जन्मदिन पर कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां, तमाशा देखते रहे पुलिसकर्मी

इंदौर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजवर्गीय के जन्मदिन पर इंदौर में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ीं। हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने जमा होकर युवा नेता का जन्मदिन मनाया। ताज्जुब यह कि गणेश उत्सव में एक साथ 10 ज्यादा लोगों को जमा नहीं होने देने का फरमान सुनाने वाले प्रशासनिक अधिकारी इस दौरान कहीं नजर तक नहीं आए। कुछेक पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन वे भी तमाशा देखने में ही मशगूल थे। इंदौर की तीन नंबर विधानसभा सीट से का रविवार को जन्मदिन था। हजारों की संख्या में जमा हुए उनके समर्थकों ने उनके घर के बाहर मंच लगाकर उन्हें बधाइयां दी। समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे थे। पूरी गली में हजारों की भीड़ लगी हुई थी। भीड़ में शामिल लोगों ने न तो मास्क लगाए थे और न ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर रहे थे। ये सब कुछ विधायक की मौजूदगी में हुआ। भीड़ के जमा होने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारी नदारद रहे। कोरोना और गणेश उत्सव को लेकर इंदौर में धारा 144,188 लगी हुई है। साथ ही गणेश उत्सव में 10 लोगों से ज्यादा एक साथ जमा नहीं होने के दिशा-निर्देश हैं। इसके बाद भी इतनी भीड़ के जमा होने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुछ महीने पहले नगर निगम अधिकारी पर बल्ला से हमला करने के बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय चर्चा में आये थे। इसके बाद जमकर हंगामा बरपा था। कांग्रेस शासन काल में उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज हुआ था और वो जेल भी गए थे।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2XdfiJ0
via IFTTT