Betul Viral Video पुलिस पर फिर लगे शराब के अवैध कारोबार में शामिल होने के आरोप, वीडियो में कह रहा हेड कॉन्स्टेबल- 'तू मेरी वजह से शराब बेच रहा'

बैतूल
मध्य प्रदेश के बैतूल में एक हेड कॉन्स्टेबल के कथित वायरल वीडियो () के बाद पुलिस पर शराब के अवैध कारोबार () में शामिल होने के आरोप लग रहे हैं। वीडियो में हेड कॉन्स्टेबल () एक युवक से खुलेआम कह रहा है कि वह उसके कारण ही शराब बेच रहा है। गाली-गलौज और धमकियों से भरे वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है। वीडियो में युवक पर दादागिरी दिखाने वाला हेड कॉन्स्टेबल बैतूल के मुलताई थाने की मासोद पुलिस चौकी में पदस्थ गंभीर सिंह () बताया जा रहा है। इसमें वह दारू और रुपए को लेकर ग्रामीण को धमका रहा है। वो बोल रहा है कि मेरी बदौलत तू दारू बेच रहा है। लगता है कि तूझे दारू का पैसा पच नहीं रहा है। मैं चाह लूंगा, तो तू एक बूंद नहीं बेच पाएगा। साहब को कॉल करो और इसे चौकी लेकर चलो। वीडियो में दिख रहा है कि मासोद पुलिस चौकी इलाके में एक गांव में गंभीर सिंह अपने बुलेट से पहुंचता है। आते ही एक ग्रामीण पर गाली-गलौज करते हुए उसे डांटना शुरू कर देता हैं। वीडियो में वह यह बात भी स्वीकार कर रहा है कि हमारी बदौलत ही तुमने दारू बेची। वे कहते दिख रहा है कि जिस दिन चाह लूंगा, तेरी ऐसी... कर दूंगा। मेरी बदौलत तूने दारू बेची। इस दौरान हेड कॉन्स्टेबल साथी पुलिसकर्मी को निर्देश देता रहा कि साहब को फोन लगाओ और इसे चौकी ले चलो। वीडियो में पुलिसकर्मी एक युवक का मोबाइल छीनते हुए भी नजर आ रहा है। बैतूल में लंबे समय से अवैध रूप से बड़े पैमाने पर शराब बेचने के आरोप लगते रहे हैं। कई बार पुलिस के संरक्षण में शराब बेचे जाने के आरोप भी लगे हैं। नया वीडियो सामने आने के बाद एडिशनल एसपी नीरज सोनी ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल गंभीर सिंह का आचरण संदेहास्पद है। उसे सस्पेंड किया गया है और मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी गई है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3A8nQQ8
via IFTTT