Bhopal Aviation News: राजा भोज एयरपोर्ट से नई उड़ानें शुरू होने की उम्मीद बढ़ी

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। नागरिक उड्डयन विभाग ने अब एयरलाइंस कंपनियों को अपनी उपलब्ध घरेलू उड़ानों को 72.5 के बजाय 85 फीसद तक संचालन की अनुमति दे दी है। इस आदेश के बाद भोपाल से उड़ानों की संख्या बढ़ने की उम्मीद बंधी है।
कोरोना संकट के कारण उड़ानों की संख्या तेजी से कम हुई थी। संक्रमण रोकने के उद्देश्य से नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्थिति सामान्य होने के बाद भी धीरे-धीरे उड़ानों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। पहले यह क्षमता 50 फीसद थी। कुछ समय बाद इसे 65 फीसद किया गया। 12 अगस्त से क्षमता बढ़ाकर 72.5 फीसद किया गया। अब एयरलाइंस कंपनियों को इसे 85 फीसद तक बढ़ाने की अनुमति दे दी है।
विंटर शेड्यूल के बीच बढ़ेंगी उड़ानें
एयरलाइंस कंपनियां अक्टूबर माह में नया विंटर शेड्यूल लागू करती हैं। क्षमता बढ़ाने की अनुमति मिलने से भोपाल से प्रस्तावित उड़ानें शुरू होने की बाधा समाप्त हो गई है। माना जा रहा है कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में एयरलाइंस कंपनियों को 100 फीसद उड़ान संचालन की अनुमति मिल सकती है। ऐसा हुआ तो नई एयरलाइंस कंपनियां भी दस्तक दे सकती हैं। इंडिगो ने अहमदाबाद एवं आगरा उड़ान अक्टूबर माह में शुरू करने की घोषणा की है।
इन हवाई मार्गों पर सबसे अधिक मांग
भोपाल से लखनऊ, कोलकाता, सूरत, शिर्डी एवं गोवा रूट पर सीधी उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही है। यात्रियों को रायपुर एवं जयपुर उड़ान पुन: शुरू होने का भी इंतजार है। एयर इंडिया ने कोरोना की दूसरी लहर के समय इन दोनों शहरों की उड़ान बंद कर दी थी।
भोपाल को नए नियम का लाभ मिलेगा
उपलब्ध उड़ानों में से 85 फीसद तक उड़ानों के संचालन की अनुमति मिलने से भोपाल को भी लाभ होगा। कम क्षमता के कारण इंडिगो की अहमदाबाद एवं आगरा उड़ान शुरू नहीं हो पा रही थी। अब इन दोनों के अलावा बाकी शहरों की उड़ानें भी जल्द शुरू होने की संभावना है।