Top Story

Bhopal Crime News: शहर में बढ़ रही ऑनलाइन ठगी, पुलिस आरक्षक सहित चार लोग धोखाधड़ी के शिकार

शातिर ठग रिवार्ड प्‍वाइंट जीतने, कैशबैक जैसे लुभावने ऑफर देकर लोगों से कर रहे ठगी। पुलिस काबू कर पाने में नाकाम।

Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि।

 राजधानी में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को फिर धोखाधड़ी के मामले सामने आए। इसमें आनलाइन ठगी के लोग ज्यादा शिकार हुए। इसमें एक पुलिस आरक्षक भी शामिल है। जहांगीराबाद पुलिस के अनुसार सातवीं बटालियन में तैनात शैलेंद्र कुमार आरक्षक है।

 उसके मोबाइल में एक संदेश आया कि आपके शापिंग कार्ड के मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट आपको चाहिए कि नहीं। इस पर आरक्षक ने हामी भर दी। इसके बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने उससे बैंक संबंधित जानकारी ले ली। बाद में आरक्षक के मोबाइल पर संदेश आया कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाले गए हैं।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3nBzZti