Bhopal Crime News: इनाम का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के बारे में पुलिस को मिला अहम सुराग

भोपाल, गोविंदपुरा के गायत्री नगर में रहने वाले 25 वर्षीय पुष्पराज गोडबोले से साइबर आपराधियों ने डेढ़ लाख रूपये की ठगी कर दी थी। आरोपितों ने उसे इनाम और कार का ऐसा लालच दिया कि उसने अपनी बहन और मां के जेवरात तक भेज दिए थे। रकम कम पड़ी तो साहूकारों से उधार ले ली। जब पीड़ित को इस ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू की।अब इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। अज्ञात आरोपितों की लोकेशन बिहार के पटना में मिली है। पुलिस की टीम अब उनकी धरपकड़ के लिए पटना जाने की तैयारी में है।
साइबर क्राइम सेल के अनुसार पुष्पराज एमपीनगर में एक निजी कंपनी में काम करता है। उसे आठ हजार रुपये मासिक वेतन मिलता है। उसके पास 09 अगस्त को फोन आया था, जिसमें लक्की ड्रा खुलने पर दस लाख रुपये का इनाम और कार देने के बारे में बताया गया। पुष्पराज ने सच समझ लिया। उसने अपने परिजनों को भी पूरा घटनाक्रम बताया। उसकी बातों पर पहले तो परिजनों को भरोसा नहीं हुआ। पुष्पराज ने अपनी मां और बहन से भी आरोपित की बात कराई।
आरोपित ने उन्हें भी अपने झांसे में लेते हुए यकीन दिला दिया। इसके बाद आरोपित ने कार की डिलीवरी के लिए कुछ रुपयों की मांग की। इसके लिए पीड़ित ने अपनी बहन और मां के गहने बेच दिए थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पता चला है कि पटना से ही 03 फोन पीड़ित के पास किए गए थे। जांच के लिए पुलिस की टीम शीघ्र ही पटना जाएगी।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3CtB7DG