Top Story

Bhopal Crime News: मोटे मुनाफे का लालच दे बिजनेस में भागीदार बनाया, फिर उसी के दस्‍तावेजों पर लोन लेकर लाखों की ठगी


Bhopal Crime News: कोलार थाना क्षेत्र का मामला। रेल कोच फैक्‍ट्री में टेक्‍नीशियन है फरियादी। दो फ्लैट के नाम पर निकाला था लोन। रेलवे कर्मचारी को बिजनेस में भागीदार बनाने का झांसा देकर साथियों ने उसके नाम पर 80 लाख रुपये का लोन निकालकर धोखाधड़ी कर दी। शिकायत की जांच के बाद कोलार थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


कोलार थाना पुलिस के मुताबिक देवेंद्र दीवान (37) रेलवे कोच फैक्ट्री में टेक्नीशियन हैं। वर्ष-2017 में उनका परिचय मनीष जायसवाल और ऋषि पाराशर से हुआ था। दोनों ने देवेंद्र से उनके भवन निर्माण के काम में भादीगार बनने का प्रस्ताव दिया और मोटा मुनाफा होने के सब्‍जबाग दिखाए। देवेंद्र उनकी बातों में आ गए और बिजनेस में भागीदार बनने को लेकर सहमति जता दी।


इसके बाद मनीष और ऋषि ने देवेंद्र के नाम से अकबरपुर प्रोजेक्ट में दो फ्लैट खरीदे। देवेंद्र का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वेतन की रसीद, पासबुक आदि दस्‍तावेजों का इस्तेमाल कर दोनों फ्लैट पर बैंक से लोन निकाल लिया। इसके बाद उन्हीं फ्लैटों को दूसरे व्यक्ति को बेचकर उसके नाम से भी बैंकों से लोन निकाल लिया। लोन से निकाली गई राशि मनीष और ऋषि ने हड़प ली। किश्‍त नहीं पहुंचने पर बैंक के नोटिस जब देवेंद्र के पास पहुंचे तो उन्‍होंने अपने स्तर पर पड़ताल की। तब पता चला कि उसके दस्तावेजों को इस्तेमाल करके धोखाधड़ी की गई है। इसके बाद देवेंद्र ने थाने पहुंचकर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचकर 80 लाख की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया है।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/2ZpSFlN