Bhopal Health News: जेपी अस्पताल का 'लक्ष्य' के लिए मूल्यांकन आज, 70 फीसद से ज्यादा अंक मिलने की उम्मीद

Bhopal Health News: भोपाल राजधानी के जेपी अस्पताल को 'लक्ष्य' प्रमाण पत्र का दर्जा दिलाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की टीम सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण करेगी। इसमें टीम प्रसव कक्ष, गायनी ओटी, प्रसूताओं के वार्ड का निरीक्षण करेगी। 70 फीसद से ज्यादा अंक लाने पर अस्पताल को तीन लाख रुपये साल प्रोत्साहन राशि मिलेगी। दौरे को लेकर जेपी अस्पताल में पिछले तीन दिन से तैयारी चल रही है। ऑपरेशन थियेटर के स्वाब के सैंपलों की पिछले एक साल की रिपोर्ट भी टीम मांगेगी। इसमें यह देखा जाएगा कि ओटी में संक्रमण पता करने के लिए जांच कराई गई या नहीं। प्रदेश में शिशु और मातृ मृत्युदर कम करने के लिए 'लक्ष्य' प्रमाणीकरण तीन साल पहले शुरू किया गया है। जेपी अस्पताल ने पिछले साल भी 92 फीसद अंक हासिल किए थे।
- बायोमेडिकल वेस्ट निपटान।
- नवजातों को संक्रमण से बचाने के लिए किए जा रहे उपाय।
- ओटी में जरूरी उपकरणों की उपलब्धता।
- ओटी में बैक्टीरिया व फंगस की मौजूदगी पता करने के लिए कल्चर टेस्ट।
- नवजातों के इलाज के लिए जरूरी उपकरण।
- प्रसव टेबल की उपलब्धता।
-लेबर रूम में एसी उपलब्ध है या नहीं।
टीम निरीक्षण के लिए सोमवार को आएगी। हमे पूरी उम्मीद है कि अस्पताल को इस मूल्यांकन में 70 फीसद से ज्यादा अंक मिलेंगे। नई मेटरनिटी विंग और ऑपरेशन थियेटर बनने के बाद व्यवस्थाएं और बेहतर हुई हैं। प्रसूताओं की हर दिन चादर बदली जाती है। इसी तरह से नवजातों को संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/2WfjzeR