Top Story

Bhopal Health News: जेपी समेत शहर के तीन शासकीय अस्‍पतालों का दौरा करेगी विधानसभा की प्राक्कलन समिति

 

Bhopal Health News: जेपी समेत शहर के तीन शासकीय अस्‍पतालों का दौरा करेगी विधानसभा की प्राक्कलन समिति

Bhopal Health News:  मध्यप्रदेश विधानसभा की प्राक्कलन समिति बुधवार को शहर के जेपी अस्पताल, हमीदिया अस्पताल और काटजू अस्पताल का दौरा करेगी। समिति में 12 सदस्य होंगे। इसकी अगुअई विधायक रामपाल सिंह करेंगे। समिति दोपहर 12:00 बजे के करीब जेपी अस्पताल पहुंचेगी। इस दौरान यहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा समिति के सदस्य लेंगे।

 इसके अलावा वह यह भी सुझाव देंगे कि कौन से कार्यों में मितव्ययिता और कार्यकुशलता से खर्च में कमी की जा सकती है। कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर अस्पताल में की गई तैयारियों के बारे में भी समिति के सदस्य अस्पताल से जानकारी लेंगे। इसके अलावा अस्पताल में मरीजों के बैठने की व्यवस्था, चिकित्सकों के खाली पद और भारत सरकार ओर से संचालित किए जाने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में भी समिति के सदस्य जानकारी लेंगे।

इसके बाद विधानसभा प्राक्‍कलन समिति की यह टीम काटजू अस्पताल जाएगी। यहां पर समिति के सदस्य जल्द ही मरीजों को भर्ती करने की सुविधा शुरू करने की सिफारिश कर सकते हैं। सबसे बाद में यह टीम हमीदिया अस्पताल जाएगी। तीनों अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद समिति के सदस्य रिपोर्ट तैयार कर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे।

 इनकी रिपोर्ट के आधार पर अस्पताल में बिस्तर बढ़ाने से लेकर अन्य तरह की सुविधाओं के विस्तार की सिफारिश वह कर सकते हैं। समिति के दौरे के मद्देनजर तीनों अस्पतालों में पिछले एक हफ्ते से तैयारी चल रही है। जेपी अस्पताल में भी सफाई व्यवस्था अन्य दिनों के मुकाबले बेहतर रहेगी। गौरतलब है कि कायाकल्प पुरस्कारो के लिए भी मंगलवार को जेपी अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण करने वाली टीम में विदिशा के जिला अस्पताल के दो डॉक्टर भी शामिल थे।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3zvi4qo