Top Story

Bhopal News: पांच परसेंट कमीशन दो तो 40 लाख का बिल पास होगा, एक लाख लेते हुए रंगे हाथ पकड़ाया एम्स का डिप्टी डायरेक्टर

भोपाल एम्स, भोपाल () में पदस्थ शनिवार को एक लाख रुपये की रिश्वत () लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसे सीबीआई () ने शाहपुरा थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया। डिप्टी डायरेक्टर () ने एक फार्मासिस्ट से रिश्वत मांगी थी। फार्मासिस्ट की शिकायत पर सीबीआई ने उसे ट्रैप किया। सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक फार्मासिस्ट को करीब 40 लाख रुपये का भुगतान मिलना था।

 उसने एम्स में दवाइयों और अन्य जरूरी सामानों को सप्लाय किया था। डिप्टी डायरेक्टर ने इसके बदले दो लाख रुपये यानी 5 परसेंट कमीशन मांगा था। फार्मासिस्ट ने इसकी शिकायत सीबीआई में की थी। सीबीआई ने डिप्टी डायरेक्टर को पकड़ने के लिए प्लान तैयार किया। आरोपी अधिकारी ने रिश्वत की रकम लेकर शाहपुरा इलाके में एक होटल के पास बुलाया। फार्मासिस्ट एक लाख रुपये की रकम लेकर तय जगह पर पहुंचा। 

अधिकारी ने जैसे ही रकम अपने हाथ में ली, पहले से मौजूद सीबीआी की टीम ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने उसके ऑफिस को सील कर दिया है। जांच एजेंसी की खास नजर बिलों के भुगतान से संबंधित दस्तावेजों पर है। डिप्टी डायरेक्टर के घर की भी तलाशी ली जा रही है। उसे रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।


https://ift.tt/3lTdhue
via IFTTT