Bhopal News: थाने में मना अपराधी का बर्थडे, टीआई ने बजाई थाली, हुए लाइन अटैच

भोपाल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में टीटी नगर थाने के टीआई शैलेंद्र शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है। शुक्रवार को उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टीआई अपराधी के साथ बर्थडे मनाते और केक काटते नजर आ रहे थे। पूरे मामले में एक बीजेपी नेता की अहम भूमिका बताई जा रही है। वायरल वीडियो में टीआई बदमाशों की गैंग के सदस्य के जन्मदिन पर थाने में बर्थ-डे केक कटवाते हुए दिख रहे हैं। वह खुद थाली बजा रहे हैं। इसके बाद उसे केक भी खिलाया। उसे जन्मदिन की बधाई दी। टीआई शर्मा कहना है कि उन्हें अपराध दर्ज होने की उन्हें जानकारी नहीं थी। इस पूरे घटनाक्रम में एक युवा बीजेपी नेता की भूमिका अहम बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले टीआई की बीजेपी नेता से देर रात डीजे न बजाने को लेकर बहस हुई थी। डीजे बीजेपी नेता के दोस्त गोविंद कुशवाह के जन्मदिन पर बजाया जा रहा था। इसके बाद बीजेपी नेता ने टीआई को थाने से हटाने की मांग की थी। दबाव में आकर टीआई ने पवार के आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्त से थाने में ही केक कटवा दिया। थोड़ी देर बाद ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। टीआई का कहना है कि बीजेपी नेता ही केक लेकर आए थे। उन्होंने आरोपी के आपराधिक रेकॉर्ड की जानकारी होने से भी इनकार किया है। वीडियो वायरल होने के बाद टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3z3vg5y
via IFTTT