Bhopal News: माखनलाल चतुर्वेदी विवि की छात्रा ने निशानेबाजी स्पर्धा में जीता रजत पदक

जबलपुर में आयोजित अंतर्समूह निशानेबाजी स्पर्धा में एमसीयू की एनसीसी कैडेट अनुष्का शुक्ला ने रजत पदक अपने नाम किया।
Bhopal News: एनसीसी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय जबलपुर द्वारा इंटर ग्रुप शूटिंग चैंपियनशिप-2021 का आयोजन जबलपुर में 9 से 15 सितंबर 2021 तक किया गया था। इसमें 4 एमपी बटालियन, भोपाल एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) की केडेट अनुष्का शुक्ला ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम किया। अनुष्का शुक्ला ने एनसीसी भोपाल ग्रुप का नेतृत्व करते हुए पीप साइट प्रोन पोजीशन में हिस्सा लिया। इसमें उनका 59 अन्य कैडेटों से मुकाबला था।
Bhopal News: एनसीसी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय जबलपुर द्वारा इंटर ग्रुप शूटिंग चैंपियनशिप-2021 का आयोजन जबलपुर में 9 से 15 सितंबर 2021 तक किया गया था। इसमें 4 एमपी बटालियन, भोपाल एवं माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) की केडेट अनुष्का शुक्ला ने दूसरे स्थान पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम किया। अनुष्का शुक्ला ने एनसीसी भोपाल ग्रुप का नेतृत्व करते हुए पीप साइट प्रोन पोजीशन में हिस्सा लिया। इसमें उनका 59 अन्य कैडेटों से मुकाबला था।
एमसीयू के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट मुकेश कुमार चौरासे ने बताया कि कैडेट अनुष्का शुक्ला बहुत ही मेहनती और उत्कृष्ट विद्यार्थी हैं। उन्होंने एमसीयू एनसीसी के प्रयासों से शूटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस प्रशिक्षण में सीनियर अंडर ऑफिसर अभय पांडेय की भूमिका सराहनीय रही है। आइजीसी शूटिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त होने पर कैडेट अनुष्का शुक्ला को कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि एमसीयू ने एनसीसी को पाठ्यक्रम में इस सत्र से शामिल किया गया है। इस क्षेत्र में विवि के विद्यार्थी कोर्स पूरा कर अपना नाम रोशन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की दिशा में आगे बढ़ते हुए एमसीयू ने इस सत्र से एनसीसी को पाठ्यक्रम के रूप में शामिल किया है। अब विद्यार्थी एनसीसी को एक पाठ्यक्रम के रूप में भी चुन सकेंगे। एमसीयू की एनसीसी ट्रूप युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए हमेशा से ही प्रेरक व सक्रिय रहा है।