Bhopal News: ईकोलॉजिकल पार्क में जनसहयोग से रोपे गए पौधे उखाड़े, स्थानीय रहवासियों ने जताया आक्रोश

भोपाल
कटारा हिल्स क्षेत्र के लहारपुर ईकोलॉजिकल पार्क में लगाए गए पौधों को वन अमले द्वारा उखाड़ने का मामला सामने आया है। आम लोगों ने उक्त मामले में वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किए हैं। लोगों का आरोप है कि ईकोलॉजिकल पार्क के दंपती गार्डन में लंबे समय से गड्ढे खुदे थे। बारिश होने के बावजूद उनमें पौधे नहीं लगाए जा रहे थे। पार्क में टहलने वाले वरिष्ठ नागरिकों की तरफ से सामूहिक पहल की गई और आम, जामुन, नीम, ऑवला, पीपल, बरगद आदि प्रजातियों के पौधे लगा दिए थे। इन पौधों को मंगलवार को उखाड़कर फेंक दिया है। आम नागरिकों ने इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
हालांकि पौधे उखाड़ने के आरोपों पर भोपाल सामान्य वन मंडल के डीएफओ आलोक पाठक का कहना है कि पौधे नहीं उखाड़े गए हैं। चूंकि दंपती गार्डन है, इसलिए वहां पूर्व से चिन्हित प्रजातियों के पौधे ही लगाए जाते हैं। इनमें से कुछ को शिफ्ट किया है। किसी भी जनप्रतिनिधि के दबाव में कुछ भी नहीं किया गया है। आरोप झूठे हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3hyPJcz