Bhopal News: कोलार रोड पर पीक आवर्स में आपे आटो बन रहे ट्रैफिक जाम की वजह, लोग हो रहे परेशान

Bhopal News: कोलार रोड पर पीक आवर्स में आपे आटो बन रहे ट्रैफिक जाम की वजह, लोग हो रहे परेशान
Bhopal News: भोपाल, राजधानी के उपनगर कोलार में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। रोज व्यस्ततम समय में यानी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और शाम पांच से सात बजे तक वाहनों का दवाब बढ़ने से ट्रैफिक जाम लग जाता है। इसकी एक बड़ी वजह हैं आपे आटो, जो सवारियों को लेकर सड़कों पर जहां-तहां खड़े हो जाते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
आपे आटो के कारण कोलार के ललिता नगर, बीमाकुंज और सर्वधर्म चौराहे पर जाम लग रहा है। एक साथ तीन से चार आपे आटो सड़क पर सवारियां बैठाने के कारण 20 से 30 मिनट तक खड़े रहते हैं। इससे सड़क पर ट्रैफिक जाम लग जाता है। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंचती है और जाम खुलवा कर लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाती है।
स्थानीय रहवासी सुनील मालवीय ने बताया कि कोलार मुख्यमार्ग पर यात्री वाहनों के संचालन पर न आरटीओ उड़नदस्ते की नकेल है और न तिराहों व चौराहों पर मुस्तैद रहने वाले पुलिस जवानों की। मनमर्जी से चालक आपे आटो का संचालन कर रहे हैं। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यात्री नहीं मिलने के कारण आपे आटो बहुत देर तक सड़क पर ही खड़े
लोगों को गंतव्य स्थान तक देरी से पहुंचाते हैं। साथ ही जगह-जगह ट्रैफिक जाम लगाते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है। कोलार में रोजाना हबीबगंज स्टेशन तक करीब 100 आपे ऑटो चलते हैं, जो सुबह आठ से रात नौ बजे तक कोलार मुख्यमार्ग पर कहीं न कहीं ट्रैफिक जाम लगाने की वजह बनते हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आपे आटो का संचालन नियमानुसार नहीं करा पा रहे हैं।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3CMKTRl