Top Story

Bhopal News: भोपाल में खाली भूखण्डों पर फैली गंदगी बन रही है बीमारी की वजह, नगर निगम ने किया स्पॉट फाइन


Bhopalसंत हिरदाराम नगर एवं आसपास के क्षेत्र में खाली पड़े भूखंडों पर गंदगी के कारण बीमारियां फैल रही है। कुछ क्षेत्रों में लोगों की लापरवाही के कारण डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। नगर निगम ने डेंगू का लार्वा पाये जाने पर जोन क्षेत्र में स्पॉट फाइन करना शुरू कर दिया है।

बैरागढ़ के आसपास इलाकों में डेंगू तेजी से फैल रहा है। संत हिरदाराम नगर के अलावा विजय नगर, लालघाटी, एयरपोर्ट रोड, पंचवटी कॉलोनी एवं पास की कॉलोनियों में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़े हैं। इसकी मुख्य वजह घरों में साफ पानी में पनप रहे मच्छर हैं। चिकित्सकों के अनुसार साफ पानी में डेंगू का लार्वा पाया जाता है। इससे मच्छर पैदा होते हैं जो बीमारी का कारण बनते है। ज़ोन क्षेत्र में गत दिवस नगर निगम ने 5250 रुपये का जुर्माना किया। खाली प्लाटों पर मलेरिया के मच्छर पनप रहे हैं।

खाली प्लॉट की सफाई ना होने से बढ़ी बीमारियां

विजय नगर एयरपोर्ट रोड एवं पंचवटी कॉलोनी में कई प्लाट खाली पड़े हैं। इनकी सफाई नहीं हो पा रही है। भूखंडों पर घास उग आई है इससे गंदगी फैल रही है। मलेरिया के मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे बीमारियां फैल रही है प्रमुख चिकित्सक डॉ शीतल बालानी के अनुसार डेंगू के मच्छर घर में रखे साफ पानी में ही पनपते हैं कूलर और गमलों का पानी तत्काल निकाल देना चाहिए। यदि आपके घर के बाहर पशु पक्षियों के लिए पानी के सकोरे या कोई अन्य बर्तन रखे है तो उनका पानी भी है रात को निकाल लेना चाहिए। सावधानी रखने से ही रोग से बचा जा सकता है। रोग के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा में जाकर जांच कर रहा है प्रशासन की ओर से नागरिकों से जागरूक रहने की अपील भी की जा रही है।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3o8bunQ