Top Story

Bhopal News: बैरागढ़ में खाली जमीन पर दुकानें बनाने की होड़, लेकिन पहले से बनी दुकानों का नहीं हो रहा रखरखाव




 नगर निगम अपनी आय बढ़ाने के लिए अपने अधिपत्य वाली जमीन पर लगातार दुकानों का निर्माण कर रहा है। इससे निगम को करोड़ों रुपये राजस्व के रूप में मिल रहे हैं, लेकिन जहां बरसों पहले दुकानों का निर्माण हो चुका है, उनका समुचित रखरखाव नहीं किया जा रहा है, इससे व्यापारी परेशान हैं। नगर निगम ने हाल ही में बैरागढ़ के पुराने बस स्टैंड पर जल कार्य विभाग के कार्यालय और सीवेज शाखा का कार्यालय तोड़कर शापिंग कांप्लेक्स बनाना शुरू किया है।


 इस कांप्लेक्स में दो दर्जन से अधिक दुकानों का निर्माण किया जाना है। अधिकांश दुकानों की नीलामी पूरी हो चुकी है। इस साल के अंत तक दुकानों का कब्जा संबधित लोगों को सौंप दिया जाएगा। इस कांप्लेक्स के साथ ही नगर निगम की नजर सीहोर नाका क्षेत्र स्थित संत कंवरराम सब्जी मंडी पर भी है। यहां खाली पड़ी जमीन पर भी दुकानों के निर्माण की योजना है।