Top Story

Bhopal Sports News: समर्थ, वैदेही, तरूण, अनिकेत ने जीते स्वर्ण पदक



Bhopal Sports News: भोपाल ( मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने यहां खेली जा रही तीसरी नेशनल सिलिंग शॉट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा बरकरार रखा। प्रतियोगिता के पहले दिन मप्र के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए।


चैंपियनशिप लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, रायसेन रोड में खेली जा रही है। मप्र को पहले ही दिन अंडर-10 में समर्थ शर्मा ने स्वर्ण दिलाया। अंडर-13 बालक वर्ग में देव नागर को कांस्य पदक मिला। अंडर-16 बालिका वर्ग में वैदेही नागर ने 71 अंकों के साथ स्वर्ण, बालक वर्ग में तरुण घावरी ने स्वर्ण, अंडर-19 बालक वर्ग में अनिकेत कैथवास ने स्वर्ण पदक जीते। तीन स्वर्ण पदक महाराष्ट्र के खाते में आए। वहीं, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राजस्थान के खिलाड़ियों ने भी पदक जीते।


इससे पहले चैंपियनशिप का शुभारंभ पूजाश्री चौकसे एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एलएनसीटी, एनके थापक वाइस चांसलर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, लता शर्मा महा सचिव सिलिंगशॉट स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, सत्येन्द्र सिंह सिवाच सचिव सिलिंगशॉट स्पोर्ट्स एसोसिएशन मप्र द्वारा किया गया।


आयोजन सचिव एलएनसीटी के क्रीड़ा अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि खेल के दौरान दो मिनट में एक खिलाड़ी को 10 शॉट टारगेट पर लगाने होते हैं। यह खेल पूरा निशानेबाजी की तरह ही है। चैंपियनशिप में कर्नाटक, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ;, हिमाचल प्रदेश, असम, मध्यप्रदेश के लगभग 110 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : bhopal https://ift.tt/3ifz8Lw