BJP Leader in Honeytrap: बीजेपी नेता का न्यूड युवती के साथ अश्लील वीडियो वायरल, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं पिता

होशंगाबाद : मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में एक बीजेपी नेता का कथित अश्लील वीडियो () वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी नेता फेसबुक मैसेंजर पर एक न्यूड लड़की के साथ अश्लील हरकतें () करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी नेता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वीडियो को एडिटेड बताया है। मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है, उसे होशंगाबाद जिला बीजेपी का उपाध्यक्ष जयप्रकाश माहेश्वरी () बताया जा रहा है। जयप्रकाश के पिता रामचंद्र माहेश्वरी मध्य प्रदेश विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रह चुके हैं। जय प्रकाश वीडियो को बदनाम करने की साजिश बताते हुए साइबर सेल और होशंगाबाद एसपी कार्यालय में शिकायत की है। पहली नजर में यह मामला हनी ट्रैप () का नजर आ रहा है। हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें युवतियां सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिये अनजान लोगों को वीडियो कॉल करती हैं और उनके सामने स्क्रीन पर अपने कपड़े उतार लेती हैं। फिर वे इसकी रेकॉर्डिंग कर शिकंजे में फंसे लोगों को ब्लैकमेल करना शुरू कर देती हैं। आरोपी नेता के साथ भी शायद ऐसा ही हुआ। फर्क सिर्फ इतना है कि वीडियो में वे लड़की के साथ बातचीत और अश्लील हरकत (BJP Leader talking Obscene with Nude Girl) करते हुए नजर आ रहे हैं। माहेश्वरी ने अपनी सफाई में कहा है कि करीब चार महीने पहले एक युवती ने फेसबुक मैसेंजर () पर उसे वीडियो कॉल किया था। लड़की ने उसके साथ अश्लील बातें की थीं और माहेश्वरी ने कहा कि पैसे की मांग के भी की थी। फिर उसने लड़की को ब्लॉक कर दिया था। इस मामले की शिकायत भी सोहागपुर थाने में दर्ज कराने का दावा उसने किया है। इधर, वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि डिंडोरी और अशोकनगर में यौन शोषण के मामले सामने आने के बाद बीजेपी नेता का यह वीडियो वायरल हो रहा है। सत्ता के मद में चूर बीजेपी आखिर किस दिशा में जा रही है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3kuQlC2
via IFTTT