इकलौते बेटे ने मां को घर से निकाला, शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंची मां

इकलौते बेटे ने मां को घर से निकाला, शिकायत लेकर कलेक्टर के पास पहुंची मां
- एसडीएम ने भरण-पोषण अधिनियम में दर्ज किया केस, पुलिस भी कर रही कार्रवाई
इंदौर बिलावली क्षेत्र की गणेश नगर कालोनी निवासी बुजुर्ग मां को उनके इकलौते बेटे ने घर से निकाल दिया। परेशान मां रेशमदेवी मंगलवार को अपनी बेटियों के साथ शिकायत लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची। पीड़ित मां ने कहा कि पति की मौत हो चुकी है और बेटा ईश्वर नागर मुझे घर में नहीं रहने देता। इस कारण मुझे बेटियों के साथ रहना पड़ रहा है। अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर ने शिकायत सुनने के बाद क्षेत्र के एसडीएम अंशुल खरे को कार्रवाई के लिए कहा है।
एसडीएम ने बुजुर्ग महिला और उनकी बेटियों के बयान लिए। बेटियों ने प्रशासन को दिए आवेदन में बताया कि मां को नहीं रखने पर हम भाई को समझाने गईं तो उसने हमारे साथ भी मारमीट और दुर्व्यवहार किया। मां को घर से भगा दिया। पुलिस को शिकायत करने पहुंचे तो उन्होंने भी केवल आवेदन ले लिया और एफआइआर दर्ज नहीं की।
एसडीएम ने बयान लेने के बाद आश्वासन दिया कि भरण-पोषण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भंवरकुआं थाना प्रभारी को भी कार्रवाई के निर्देश दिए। पीड़ित मां को लेकर दोनों बेटियां भंवरकुआं थाने पहुंची। पुलिस ने बेटे ईश्वर को भी थाने पर बुलाया। दोनों पक्षों के बयान लिए गए।
आइपीएल का सट्टा पकड़ा, चार आरोपित पकड़े
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लसूड़िया थाना पुलिस ने मंगलवार रात चिकित्सक नगर में आइपीएल का सट्टा पकड़ा। चार आरोपितों को सट्टा खेलने के आरोप में पकड़ा गया है। वे राजस्थान और पंजाब की टीम पर सट्टा लगा रहे थे। आरोपितों के नाम विशाल, पंकज, कपिल और पीयूष हैं।चारों एयरपोर्ट क्षेत्र के निवासी हैं और पांच-छह महीने से सट्टा कारोबार में लिप्त हैं। उनके पास से 20 हजार रुपये नकद राशि के अलावा मोबाइल और टीवी भी मिले हैं। पुलिस के अनुसार आरोपितों को चिकित्सक नगर से पकड़ा गया है।
अलमारी उतारते समय तीसरी मंजिल से गिरा युवक, मौत
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भागीरथपुरा निवासी 34 वर्षीय रवि पुत्र सुरेश वर्मा की तीसरी मंजिल से गिरने ले मौत हो गई। भागीरथपुरा चौकी के एसआइ राहुल काले ने बताया कि रवि किराए के मकान में रहता था। सोमवार शाम वह मकान खाली कर अपने परिवार के साथ रहने जा रहा था। वह साड़ी और रस्सी से अलमारी बांधकर तीसरी मंजिल से नीचे उतार रहा था। तभी रस्सी टूट गई और अलमारी नीचे गिर गई।
संतुलन बिगड़ने के कारण रवि भी सिर के बल जमीन पर आ गिरा। उसका सिर फट गया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन अधिक खून बह जाने से मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि रवि ने प्रेम विवाह किया था, इस कारण पिता नाराज थे। इसलिए वह अलग रहने चला गया था। पिता अब उसे अपने साथ मालवीय नगर वाले घर में रखना चाहते थे, इसलिए वह किराए का मकान खाली कर रहा था।
मकान खरीदने के बाद भी कब्जा नहीं दिया, धोखाधड़ी का केस दर्ज
इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। गणेश नगर निवासी अनिता पत्नी गोविंद अरोरा ने भंवरकुआं थाने में सुमन जगदाले, श्रीराम जगदाले और राजेश जगदाले के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया। अनिता ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपित पड़ोस में रहते हैं। आरोपितों से उनके जगजीत नगर के मकान का सौदा 34 लाख रुपये में हुआ था। पिछले साल 3 दिसंबर को एक लाख रुपये एडवांस सहित 34 लाख रुपये दिए थे। श्रीराम के बड़े बेटे राजेश ने तीन महीने का समय मांगा और कहा कि नया मकान बनते ही कब्जा सौंप देंगे।
समय पूरा होने के बाद मकान खाली करने को कहा तो आरोपितों ने फोन कर कहा कि वे अभी मकान खाली नहीं कर रहे हैं। वे इसका किराया देने को तैयार हैं। इस पर फरियादी ने बताया कि वे मकान की किस्त भर रहे हैं और जहां रह रहे हैं, वहां का किराया भी देना पड़ रहा है। आरोपितों ने अजाक थाने में झूठी शिकायत की, जिसके बाद वे आए दिन थाने पर बुला लेते हैं। आरोपितों ने मारपीट भी की। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
दो घर और एक दुकान में चोरी, जेवर व रुपये ले गए बदमाश
इंदौर। शहर में सोमवार को चोरी के तीन मामले दर्ज हुए। बदमाशों ने सूने घरों व दुकान को निशाना बनाया और जेवर व रुपये चुरा ले गए। भागीरथपुरा निवासी 30 वर्षीय रीना पत्नी अशोक सोलंकी के मकान का ताला तोड़कर चोर सोने की दो चेन, पांच अंगूठियां और 24 हजार रुपये ले गए। रीना ने बताया कि वह रिश्तेदार के यहां उज्जौन गई थी। सोमवार उसने बाणगंगा थाने में चोरी का केस दर्ज कराया।
इसी प्रकार बाणगंगा क्षेत्र के ही टिगरिया बादशाह निवासी 30 वर्षीय कोमल पत्नी जितेंद्र बामनिया के मकान का ताला तोड़कर चोर जेवरात और रुपये ले गए। वहीं उषानगर निवासी मनीष पुत्र हरीश सोनी की अन्नापूर्णा स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान में भी चोरी हो गई। चोर दुकान का ताला तोड़कर 18 हजार रुपये सहित एक लाख का सामान ले गए। अन्नापूर्णा थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।