Top Story

टीकाकरण के दौरान महिला हुई बेहोश, ग्रामीणों ने चार घंटे तक स्वास्थ्यकर्मियों को बंधक बनाया




Chhindwara News

 अमरवाड़ा।

 रविवार को हर्रई क्षेत्र से वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। हर्रई विकासखंड अंतर्गत कारापाठा ग्राम में सीएचओ और एक एएनएम को गुस्साए ग्रामीणों ने 4 घंटे तक बंधक बनाए रखा। दरअसल मामला शनिवार का है। चट्टी बुड़ेना ग्राम पंचायत के अंतर्गत कारापाठा ग्राम में लगभग 55 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जिसमें गणेशी बाई यादव (55) द्वारा वैक्सीन लगवाने के बाद भरपेट खाना नहीं खाया गया और वह बीपी लो होने के कारण बेहोश हो गई।

रविवार को सुबह 10ः30 बजे ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद सीएचओ दीपिका चंद्रवंशी और एएनएम आशा उईके कारापाठा पहुंची और महिला के स्वास्थ्य की जानकारी ली। जिसके बाद 108 बुलाकर हर्रई अस्पताल भेज दिया गया, जबकि इसी बीच गुस्साए ग्रामीणों ने सीएचओ और एएनएम को गांव में लगभग 4 घंटे बंधक बनाए रखा। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक महिला ठीक ना हो जाए तब तक आप इसी गांव में रहेंगी।

इसी बीच सुपरवाइजर ने भी जानकारी के बावजूद महिला कर्मियों की कोई मदद नहीं की। इसके बाद मजबूरी में आकर कर्मचारियों द्वारा लगभग साढ़े तीन घंटे बाद डॉयल 100 को कॉल कर बुलाया गया।जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को समझाइश दी और पुलिसकर्मियों ने मरीज की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली। जिसके बाद दोनों स्वास्थ्य कर्मचारियों को गांव से बाहर निकाला गया।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/2XhGuH0
via IFTTT