इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस कर वीडियो वायरल करने वाली युवती ने पुलिस से मांगी माफी, चालान भी भरा

इंदौर के रसोमा चौराहे पर डांस कर वीडियो वायरल करने वाली युवती ने पुलिस से मांगी माफी, चालान भी भरा
दरअसल, तीन दिन पहले रसोमा चौराहे पर माडल श्रेया कालरा ने इंटरनेट मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल करते हुए यातायात नियमों के पालन करने की अपील की, लेकिन पुलिस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट माना। इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वायरल वीडियो पर कहा था कि युवती की भावना जो भी हो लेकिन तरीका गलत है। ऐसी हरकतें आगे न हों इसलिए ट्रैफिक नियमों के तहत कार्रवाई की जाए। इसके बाद पुलिस ने श्रेया का पता लगाया और उसके खिलाफ विजयनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने नियमों के उल्लंघन की धारा के तहत कार्रवाई की।
पुराना है युवक का स्टंट करता वीडियो
श्रेया के डांस का वीडियो वायरल होने के बाद उसी स्थान पर युवका का स्टंट करते हुए वीडियो गुरुवार को अचानक वायरल हो गया। श्रेया ने बताया कि वह उस युवक को नहीं पहचानती है। युवक का वीडियो भी बहुत पुराना है। डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि युवक का पता लगा रहे हैं। युवक पर भी नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।