वर्दी में रिश्वत लेते पकड़े गए दारोगा जी, धकियाते ले गई लोकायुक्त की टीम, देखने के लिए जमा हुए गांव वाले

एमपी में भ्रष्ट सरकारी कर्मियों की फौज है। लोकायुक्त पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद इनमें खौफ नहीं है। रीवा में सरपंच के बाद धार में एक दारोगा को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

इंदौर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने धार जिले में एक बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते हुए एक एएसआई को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के वक्त एएसआई वर्दी पहने हुए थे। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस की टीम उन्हें धकियाते हुए बाहर ले गई है। कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ काफी जमा हो गई थी। बाउंड्री वॉल के बाहर बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर कार्रवाई को देख रहे थे।
ये है मामला

दरअसल, लोकायुक्त की टीम ने पुलिस थाना राजोद में पदस्थ एएसआई किशोर सिंह टांक को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। कार्रवाई ग्राम संदला के बस स्टैंड पर की गई है। आरोपित एएसआई यहीं रिश्वत ले रहा था। जानकारी अनुसार एएसआई टांक राजोद थाने में धारा 294, 323, 504, 34 के तहत दर्ज प्रकरण के मामले की जांच कर रहे थे। मामले में फरियादी का नाम नहीं जोड़ने और धारा न बढ़ाने की बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत उन्होंने मांगी थी।
लोकायुक्त में फरियादी ने की शिकायत

मामले में लोकायुक्त टीआई उमाशंकर यादव ने बताया कि फरियादी परमानंद दय्या, निवासी लाबरिया ने शिकायत की थी। उसमें उन्होंने बताया था कि उसके बड़े भाई का कुछ लोगों से विवाद हुआ था। बड़े भाई मोहनलाल दय्या और अन्य के विरुद्ध राजोद थाने में केस दर्ज है। इसी मामले में राजोद थाने पर पदस्थ एएसआई किशोर सिंह टांक रिश्वत की मांग कर रहे थे।
रंगेहाथ पकड़ा

फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने मामले की जांच की। इसके बाद इसे सही पाया गया। इसके बाद इंदौर लोकायुक्त की टीम ने एएसआई को ट्रैप करने का प्लान बनाया। संदला बस स्टैंड के पास एएसआई को रिश्वत देने के लिए बुलाया गया। वर्दी में ही एएसआई वहां रिश्वत लेने के लिए पहुंचे। 30 हजार की रिश्वत के साथ लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
धकियाते ले गई लोकायुक्त की टीम

पकड़े जाने के बाद एएसआई नखड़े दिखा रहे थे। इस दौरान लोकायुक्त की टीम में से एक अफसर उनका गट्टा पकड़ा और दूसरा हाथ। दोनों ने एएसआई को धकियाते ले जा रहे थे। इस दौरान वह आनाकानी भी कर रहे थे। मगर लोकायुक्त की टीम पर कोई असर नहीं हुआ। अब धार एएसआई के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
देखने के लिए उमड़ी भीड़

वहीं, लोकायुक्त की कार्रवाई देखने के संदला गांव में भीड़ उमड़ गई। बस स्टैंड के आसपास सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ पहुंच गई। लोग बाउंड्री वॉल के बाहर खड़े होकर इसकी गिरफ्तारी को देखते रहे। इस दौरान गिरफ्तार एएसआई काफी असहज दिखे। लोकायुक्त की टीम भीड़ को देखते हुए मौके से एएसआई को निकालकर 25 किलोमीटर दूर सरदारपुर लेकर आई। यहां सर्किट हाउस में आगे की कार्रवाई की गई है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3gT2dvA
via IFTTT