Top Story

भूपेंद्र पटेल आज गुजरात के मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ, जानें विस्तार से




jagran josh

भूपेंद्र पटेल ने ली सीएम पद की शपथ, जानें विस्तार से

भुपेंद्र पटेल को 12 सितंबर को अहमदाबाद में सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था. 


बीजेपी विधायक भूपेंद्र पटेल 13 सितंबर 2021 को गुजरात के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत समेत बीजेपी के तमाम नेता शामिल हुए. मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. घाटलोदिया के विधायक भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. 


इससे पहले 12 सितंबर शाम को भूपेंद्र पटेल ने राजभवन में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. भुपेंद्र पटेल को 12 सितंबर को अहमदाबाद में सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया था.






from https://ift.tt/2Xi2RvK