केंद्रीय कर्मचारियों के समान पेंशन देने की मांग

छिंदवाड़ा।
छिंदवाड़ा।
मप्र पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक रविवार को दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में गोपाल सिंह तोमर एवं संदीप शर्मा की अध्यक्षता में संपन्ना हुई। जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मीर जाहिद अली ने बताया कि बैठक में 32 माह एवं 27 माह के एरियर्स तथा केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनरों के समान महंगाई भत्ता 28 प्रतिशत प्राप्त करने हेतु 27 अक्टूबर को भोपाल में
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ की संयुक्त महासमिति के पदाधिकारी एवं प्रत्येक जिले के अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री भोपाल प्रशासन से प्रत्यक्ष भेंट कर अपनी मांगों को रखना प्रस्तावित है। इस महासमिति की बैठक के लिए भोपाल जाने वाले मीर जाहिद अली, वकील अहमद खान, नादिर सिद्दकी, आरके साखरे, मो. इसराइल, प्रीतम सिंह कछवाहा, अशोक भोयर, राधेलाल कुल्हार, जे.एल.चौकीकर ,बीएन विश्वकर्मा ,रामराव, केएस सेंगर, केएल पाल आदि ने अपना नाम दिया।
मुख्यमंत्री से भेंट करने के बाद प्रांतीय स्तर का सम्मेलन भी होगा, जैसा कि एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व.जीवी नवघरे के समय हर सम्मेलन में जिले की सहभागिता रहती थी, उसी प्रकार सभी पेंशनरों ने अपनी सहमति दी है। बैठक में सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई। जिला, तहसील, ब्लॉक स्तर की एसोसिएशन की शाखाओं से सदस्यों की सूची माह नवंबर तक राजकुमार दुबे प्रांतीय महामंत्री को अनिवार्यतः भेजा जाना है।
जिसके लिए सभी को एकजुट होकर सदस्यता अभियान को गति देना है। सभी विभागवार उपशाखाओं का गठन करने का निर्णय लिया गया। पिछली बैठक में पोस्ट कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री को महंगाई भत्ते की वस्तुस्थिति एवं अपनी व्यथा से अवगत कराने का निर्णय लिया गया था। जिसमें उमरानाला ब्लॉक से शिवनंदन खुदरेजिया द्वारा अपने विशेष प्रयास से 70 पोस्ट कार्ड मोहल्ला एवं गांव-गांव जाकर भिजवाए गए।
बैठक में लगभग 50 पोस्ट कार्ड एकत्र कर भेजे गए। 5 सितंबर को पेंशनर्स एसोसिएशन की वन विभाग शाखा के अध्यक्ष वीएन विश्वकर्मा ने शाखा के गठन का उद्देश्य एवं कर्मचारियों व पेंशनरों के समयमान वेतनमान, ग्रेड पे, पुलिस एवं राजस्व विभाग के समान करने हेतु छटवें वेतनमान की अनुशंसाओं को लागू करने हेतु अलग से शाखा का गठन कर शासन से लागू करवाने हेतु प्रत्येक जिले में वन शाखा का गठन करने के निर्णय की जानकारी दी गई।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/2XlX3kZ
via IFTTT
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/2XlX3kZ
via IFTTT