शादी के सात महीने बाद लौट गई घर, सवा करोड़ लेकर ससुराल वाले करते रहे टॉर्चर... कोलकाता की सीए पुलिस लेकर पहुंची इंदौर

इंदौर
कोलकाता (Kolkata CA Dowry Case News Update) की रहने वाली महिला ने इंदौर में अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है। महिला सीएम है। इंदौर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से महिला की शादी हुई थी। सात महीने बाद ही प्रताड़ना की वजह से शादी टूट गई थी। पीड़िता के पिता कोलकाता में बिजनेसमैन है। वहीं, उसके ससुर इंदौर में ट्रांसपोर्टर हैं। बेटी के ससुराल के लोगों की डिमांड पर उन्होंने लॉकडाउन में भी ट्रक भरकर सामान भेजा था। दरअसल, विजय नगर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खिलाफ कोलकाता में रहने वाली महिला ने करोड़ों रुपयों का दहेज लेकर प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत को लेकर कोलकाता पुलिस छानबीन करते हुए इंदौर पहुंची है। इंदौर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अंकित अग्रवाल की करीबन सात माह पहले कोलकाता की रहने वाली निधि जिंदल नामक चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ परिवारिक रजामंदी के आधार पर सभी रीति रिवाज अनुसार शादी हुई थी।
दहेज को लेकर करते थे प्रताड़ित
शादी के बाद से ही परिवार दहेज को लेकर युवती को परेशान करने लगा, जिसके बाद थोड़ी-थोड़ी रकम मांगते हुए करोड़ों रुपए की राशि ससुराल पक्ष ने युवती के परिवार वालों से ले लिया। पीड़ित महिला ने बताया कि शादी के बाद वह उसे घर में नौकरों की तरह बर्ताव करते थे और घरेलू काम के साथ ही आए दिन शारीरिक प्रताड़ना भी दिया करते थे। व्यापार और व्यवसाय के लिए घर से लाखों रुपए लाने की डिमांड करते थे। पीड़िता के पिता ने ससुराल के लोगों की डिमांड पर करोड़ों रुपये दिए हैं। इसके बावजूद दहेज की डिमांड कम नहीं हुई। कोरोना माहमारी के समय भी लगे लॉकडाउन में पीड़ित महिला के परिवार को ट्रक के माध्यम से इंदौर में कई आवश्यक सामान सहित नकदी भिजवाए थे। पीड़ित महिला अधिक प्रताड़ित होने लगी तो वह कोलकाता चली गई। महिला ने कोलकातामें पति अंकित अग्रवाल, सास नीलम अग्रवाल, ससुर महेंद्र अग्रवाल, आनंद पूजा अग्रवाल के खिलाफ दहेज सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया है। कोलकाता से आए परिवार का आरोप है कि इंदौर पुलिस बिल्कुल भी किसी भी स्तर पर सहायता नहीं कर रही है। सुबह से कभी इस थाने से लेकर उस थाने तक दौड़ा रही है। वहीं, कोलकाता से आई पुलिस भी इंदौर पुलिस के आगे पीछे दौड़ती हुई नजर आ रही है। फिलहाल देखना यह होगा कि कोलकाता पुलिस किस तरह से इंदौर के परिवार से पूछताछ कर पाती है।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3tenDIt
via IFTTT