Top Story

सीएम शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी आनंद शर्मा ने दिया इस्तीफा, शुरू हो गई हैं ये चर्चाएं


भोपाल एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान के ओएसडी आनंद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। सरकार की तरफ से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। उन्हें ओएसडी पद से मुक्त कर दिया है। आनंद शर्मा ने इस्तीफा तब दिया है, जब राज्य में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। आनंद शर्मा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं। शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद अफसरों में उनकी गिनती होती है। वह अपने कार्यकाल के दौरान उज्जैन और सागर संभाग के कमिश्नर रह चुके हैं। साथ ही कई जिलों में कलेक्टर भी रहे हैं।

सीएम बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें अपना ओएसडी नियुक्त किया था। मंगलवार की शाम उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया और सरकार ने तुरंत मंजूर कर लिया है। उन्होंने उपचुनाव की तारीखों के तुंरत बाद इस्तीफा दिया है, इसलिए कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जानकार बताते हैं कि सरकारी पद पर रहते हुए सीएम के ओएसडी उनके साथ चुनावी सभाओं में नहीं जा पाते। सीएम को चुनावी कार्यों के लिए विश्वसनीय व्यक्ति का साथ चाहिए। इसलिए आनंद शर्मा ने इस्तीफा दिया है।

 सूत्र बताते हैं कि प्रदेश में होने वाले अगामी उपचुनावों में वह सीएम के साथ रहेंगे। चुनाव प्रचारों में भी सीएम के साथ जा सकते हैं। कुछ साल पहले आईएएस अरुण भट्ट ने भी इसी के चलते सीएम के ओएसडी पद से इस्तीफा दिया था। गौरतलब है कि एमपी में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। यहां 30 अक्टूबर को वोटिंग है। इसे लेकर चुनावी तैयारी शुरू हो गई है। आज से सीएम शिवराज सिंह चौहान का इन क्षेत्रों में चुनावी दौरा भी है।


 https://ift.tt/2Y1tINm
via IFTTT