Top Story

एमपी के इन जिलों में एक हजार के करीब गैस सिलेंडर की कीमत, भोपाल में अभी लगेगा वक्त

भोपाल गैस सिलेंडर (Highest Gas Cylinder Cost In Gwalior) की कीमतों में 15 दिन के अंदर आज दूसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है। आज एक बार फिर से गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी है। इसके बाद मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में कीमत एक हजार के करीब पहुंचने वाला है। वहीं, भोपाल में सिलेंडर की कीमत अभी नौ सौ रुपये से कम है। आइए हम आपको बताते हैं कि एमपी में प्रमुख जिलों में आज की बढोत्तरी के बाद सिलेंडर के दाम क्या हैं। राजधानी भोपाल में गैस सिलेंडर की कीमत 17 अगस्त तक 840 रुपये थे। 17 अगस्त को 25 रुपये कीमत में वृद्धि हुई थी। इसके बाद सिलेंडर के दाम 865.50 रुपये पहुंच गए थे। 15 दिन के अंदर आज फिर सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई, इसके बाद सिलेंडर के दाम 890.50 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गए हैं। महंगाई की मार से बेहाल भोपाल के लोगों को यह बड़ा झटका है। इन जिलों में है सबसे महंगा वहीं, एमपी के 13 जिलों में गैस सिलेंडर सबसे महंगा है। कुछ जिलों में कीमत 950 रुपये के पार है। ग्वालियर और मुरैना में कीमत सबसे अधिक है। यहां 968.50 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रहा है। चंबल के दूसरे जिलों में भी सिलेंडर के दाम अधिक है। कुल मिलाकर इस साल सिलेंडर के दाम पांच बार बढ़े हैं। इसके साथ एमपी के बड़े शहरों में शुमार उज्जैन और रतलाम में भी एक सिलेंडर की कीमत 940 रुपये के पार पहुंच गई है। इंदौर में सिलेंडर की कीमत 912 रुपये है। हालांकि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज मामूली कटौती हुई है। गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। मगर लोगों को राहत मिलने की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं दिखाई दे रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/38t52yT
via IFTTT