Top Story

छिंदवाड़ा: पांढुर्ना की सिगरेट फैक्ट्री में डकैती के दो आरोपित पकड़ाए


छिंदवाड़ा: पांढुर्ना के ग्राम सिवनी के समीप 25 अगस्त की रात को अज्ञात सात बदमाशों ने ऐरोमा टोबेको फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात के दौरान आरोपितों ने 350 से अधिक सिगरेट बॉक्स चोरी किए थे। घटना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी तथा लगातार जांच की जा रही थी। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपितों को पकड़ने में सफलता पाई है। पकड़े गए आरोपितों में दुर्गेश उर्फ मेजर पिता हिंदू सिंह हाडा निवासी धनीघाटी देवास तथा इरफान पिता सलीम शाह निवासी अरलाबदा देवास शामिल हैं, जिनके पास से पुलिस ने कार तथा 14 कार्टन बरामद किए हैं।

पांढुर्ना टीआइ राकेश भारती ने बताया कि लगातार आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे थे मोबाइल लोकेशन के आधार पर देवास से आरोपितों को पकड़ा गया है। डकैती में शामिल अन्य पांच आरोपितों की तलाश में पुलिस जुटी हुई तथा सिगरेट के अन्य कार्टन की तलाश भी पुलिस कर रही है। डकैती के आरोपितों को पकड़ने के लिए जो टीम बनाई गई थी उसमें बड़चिचोली पुलिस चौकी प्रभारी एसआइ जितेंद्र यादव, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी एसआइ अभिषेक प्यासी सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे जो वारदात के बाद से आसपास के कई जिलों में धरपकड़ करने पहुंचे थे।

साढ़े तीन करोड़ की थी सिगरेटः पुलिस जांच में यह भी सामने आया था कि सिगरेट फैक्ट्री पिछले 6 माह से बंद पड़ी थी तथा फैक्ट्री के गोदाम में तीन हजार कार्टन रखे हुए थे। अधिकांश सिगरेट एक्सपायरी थी तथा चोरी गई सिगरेट की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये के आसपास थी।