मध्य प्रदेश में बन रही नीति, पांच साल में दोगुना होगा निर्यात : मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव

इंंदौर तीन वर्षों में देश के कुल निर्यात में मप्र का हिस्सा एक प्रतिशत बढ़ा जरूर है लेकिन अब तक हिस्सेदारी 2.2 प्रतिशत ही है। अब अगले पांच वर्षों में प्रदेश सरकार इसे दोगुना कर पांच फीसद तक ले जाना चाहती है। सरकार को इस लक्ष्य को हासिल करने का भरोसा है इसीलिए प्रदेेश की नई एक्सपोर्ट पालिसी बनाई जा रही है। प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने यह बात कही। बुधवार को मंत्री के साथ विभाग के आला अधिकारी भी इंदौर में मौजूद थे।
आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला के तहत बुधवार को राज्य शासन और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग भारत शासन द्वारा ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में एक्सपोर्टर्स कानक्लेव आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री दत्तीगांव, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन संजय शुक्ला, एमपीएसआइडीसी के प्रबंध संचालक जॉन किंग्सले, एफआइइओ के महानिदेशक डा. अजय सहाय, मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी, मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के सदस्य सचिव स्वतंत्र कुमार सिंह, एमपीआइडीसी के कार्यकारी निदेशक रोहन सक्सेना और सांसद शंकर लालवानी थे।