Top Story

गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक के राजदार कमरुल इबाद को पुलिस ने पकड़ा, घर से मिले दो राइफल


जबलपुर
कुख्यात गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक (Ganstser Abdul Razzaq Closest Arrest) मामले में जबलपुर पुलिस को एक और अहम कड़ी हाथ लगी है। पुलिस ने अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे के खास राजदार कमरुल इबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस को कमरुल के नए मोहल्ले स्थित घर की सर्चिंग के दौरान दो राइफल और 20 जिंदा कारतूस बरामद मिले हैं। पुलिस ने जब कमरुल से राइफल के लाइसेंस के बारे में पूछा तो उसने कटनी का बताया है। वहीं, पूछताछ में यह भी पता चला है कि कमरुल ने 100 कारतूस जारी करवाए थे, लेकिन उसके पास केवल 20 कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर कमरुल ने बाकी के 80 कारतूस कहां खपाए हैं। पुलिस ने अब्दुल रज्जाक उर्फ पहलवान और उसके अवैध कार्यो से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कमरुल इबाद से पुलिस को कई और अहम जानकारी हाथ लग सकती है। पुलिस इस बात की सरगर्मी से जांच कर रही है कि शहर में और कौन-कौन हैं, जो अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे सरताज के करीबी थे। गौरतलब है कि जबलपुर पुलिस ने बीते दिनों गैंगस्टर अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास पांच बंदूकें मिली थीं। इसमें दो विदेशी बंदूकें हैं। साथ ही और भी कई धारदार हथियार मिले थे। पुलिस अब्दुल रज्जाक पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है। उसने अपराध की दुनिया से करोड़ों रुपये की संपत्ति कमाई है। कुछ साल पहले जबलपुर पुलिस की टीम ने तीन करोड़ रुपये का उसका रेस्टोरेंट तोड़ दिया था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2V5q03J
via IFTTT