Top Story

पति की मौत के बाद बेटी भाई और बहन ने किया कब्जा, वृद्ध को घर से निकाला


इंदौर  पुलिस पंचायत में बुधवार को वृद्धों की सात शिकायतें पहुंची। इस अवसर पर एएसपी प्रशांत चौबे ने तीन में समझौता कराया और चार मामलों में अगले बुधवार को फैसले की सुनवाई करने की बात कही। एएसपी ने बताया कि 70 वर्षीय महिला ने शिकायत की कि उनके पति की मौत हो चुकी है, जिस मकान में वे रहती थीं, वह उनकी मां ने उनके नाम किया था। बेटी के पति की मौत के बाद वह भी यहां रहने लगी, वहीं महिला की बहन और भाई भी साथ में रहते थे। अब तीनों ने मकान पर कब्जा कर लिया और वृद्ध को घर से निकाल दिया है।

 शिकायत के बाद महिला के स्वजनों को बुलाया और समझाइश दी। साथ ही हिदायत देते हुए कहा कि आगे से यदि शिकायत आई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर घर भेजा। इसी तरह बंगाली चौराहा निवासी सीनियर सिटीजन ने बेटे की शिकायत की। बेटा कमाता नहीं है । मारपीट कर मकान का आधा हिस्सा भी अपने नाम कर लिया है। शिकायत के बाद बेटे को समझाइश दी और समझौता कराया।

 तीसरी शिकायत एसबीआई से रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ की। वृद्ध ने लोन लेकर घर बनवाया। बेटा किराएदार को भी रहने नहीं देता था। किराएदार मकान खाली करके गए तो उसने कब्जा करने की कोशिश की। मना करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी, जब से वह रिटायर्ड हुए तभी से ही बेटे और पोते और बहू उनसे रुपयों की मांग करते हैं। एएसपी ने बेटे और बहू के साथ ही पोतों को भी समझाइश दी और समझौता कराकर घर भेजा।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3un6fBP