Top Story

तेज रफ्तार चार पहिया वाहन निर्माणाधीन आरओबी की दीवार पर चढ़ा

छिंदवाड़ा। शनिवार की देर रात वीआइपी मार्ग पर टीवी सेनेटोरियम रेलवे क्रासिंग पर बन रहे निर्माणाधीन आरओबी पर हादसा हो गया। खजरी चौक की ओर से आरओबी की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार आरओबी की दीवार पर चढ़ गई। कार को दीवार के बाजू से बने मार्ग की ओर से जाना था लेकिन गति अधिक होने के कारण कार अनियंत्रित होकर दीवार पर चढ़ गई।

from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3k1p5L8
via IFTTT