Top Story

रीवा बीजेपी में गुटबाजी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने अध्यक्ष से अपनी जान को खतरा बताया


रीवा
एमपी के रीवा जिला पंचायत ( News) की उपाध्यक्ष और सदस्यों के आरोपों ने एमपी की राजनीति में भूचाल ला दिया है। जिला पंचायत रीवा की उपाध्यक्ष विभा पटेल और कुछ सदस्यों ने मीडिया के सामने विधान सभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जान की रक्षा की गुहार भी लगाई। इन लोगों ने जानलेवा हमला करवाने की साजिश रचने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, जिला पंचायत रीवा में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा की तरफ से एक ही क्षेत्र में बार-बार करोड़ों रुपये खर्च किए जाने का जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, सदस्य जयवीर सिंह सेंगर सहित अन्य सदस्यों ने विरोध किया। इसके बाद हंगामा और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और अध्यक्ष अभय मिश्रा बैठक छोड़कर चले गए। कुछ ही देर बाद जिला पंचायत में दर्जनों गुंडे और असामाजिक तत्व एकत्रित हो गए। इससे कई सदस्य जान बचाकर इधर-उधर से निकल लिए, लेकिन उपाध्यक्ष विभा पटेल, सदस्य अविनाश शुक्ला, जयवीर सिंह सेंगर सहित कई अन्य सदस्य अंदर ही घिर गए। इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वपनिल वानखेड़े ने किसी तरह उनके वाहनों में बैठाकर वहां से रवाना किया। उपाध्यक्ष विभा पटेल सहित अधिकांश सदस्य कलेक्टर इलैया राजा टी और नवागत पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन से मिलकर सारे घटनाक्रम से अवगत कराया। इसके बाद उपाध्यक्ष विभा पटेल, सदस्य जयवीर सिंह सेंगर और सदस्य अविनाश शुक्ला ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर गुंडे बुलवाकर हमला करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्हें अवैध शराब की बिक्री में शामिल होने का आरोप लगाया है। कुल मिलाकर सोमवार की घटना से बीजेपी की गुटीय राजनीति भी सामने आ गई है। साथ ही समाजवादियों के गढ़ रहे रीवा मे राजनीति के घिनौने स्वरूप से प्रदेश की राजनीति मे भूचाल आ गया है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3h7iBsi
via IFTTT