मिस्टर इंडिया रह चुके मनोज पाटिल ने की आत्महत्या की कोशिश, एक्टर साहिल खान को बताया जिम्मेदार
मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर और मॉडल मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने मुंबई में सुसाइड की कोशिश की है। पुलिस के अनुसार, मनोज ने गुरुवार की सुबह ओशिवारा स्थित अपने घर में नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश किया है। मनोज अभी मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि वह खतरे से बाहर हैं। मनोज पाटिल ने सुसाइड नोट लिखकर अपने आत्महत्या के पिछे अभिनेता साहिल खान (Sahil Khan) को जिम्मेदार बताया है।
ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज
मिली खबर के अनुसार, पुलिस के हाथ मॉडल मनोज पाटिल का जो सुसाइड नोट हाथ लगा है, उसमें उन्होंने अभिनेता साहिल खान पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप भी लगाते हुए लिखा है कि साहिल उन्हें बीते कई सालों से साइबर बुलिंग और मानसिक रूप से परेशान कर रहे है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाटिल के परिवार ने ओशिवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मुबंई पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।
मनोज का दावा- मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने से साहिल खान हैं खफा
मनोज पाटिल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं मिस्टर ओलंपिया में हिस्सा लेने की कोशिश में हूं लेकिन साहिल खान उन्हें बार-बार परेशान कर इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेने का दवाब बना रहे हैं। मेरे मना करने पर उन्होंने मुझे धमकी देते हुए कहा है कि वो मेरा करियर खत्म कर देंगे। वो मेरी बिल्डिंग के नीचे भी आकर मेरे भला बुरा कहा है। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या वजह थी। ये सारी परिस्थितियों मुझे सुसाइड करने के लिए उकसा रही हैं, अगर ऐसे ही चलता रहा तो आने वाले दिनों मैं कोई बड़ा कदम उठा लूंगा, इसके बाद इस सबकी जिम्मेदारी सरकार, पुलिस और साहिल खान की होगी
सुसाइड नोट लिखने से पहले वीडियो किया था शेयर
आपको बता दें कि सुसाइड नोट से पहले पाटिल का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक्टर साहिल खान पर कई सारे अरोप लगाते दिख रहे हैं। वीडियो में मनोज, साहिल खान का नाम लेते हुए कह रहे कि ये बंदा मेरे पिछले साल 2-3 साल से मेरे पीछे पड़ा है। मेरे बारें में बहुत डिटेल्स छान रहा है कि मैं क्या हूं, कहां रहता हूं , मेरी फैमली क्या है। वो मेरे में डिफॉल्ट सर्च रहे हैं। उन्होंने मेरे पीछ कई लोगों को लगा रखा है।
मनोज ने ये भी लगाया आरोप
वीडियो में मनोज आगे एक्टर पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि साहिल खान को ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि एक मिडलक्लास का लड़का कैसे आगे बढ़ गया है और इसी वजह से वो मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। मैं उसके जैसा शो ऑफ नहीं करता हूं। वीडियो में मनोज अपना मोबाइल दिखाते हुए कहते हैं कि ये मोबाइल हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे सुबह से लोगों को मैसेज और कॉल आ रहे है। मैं दो दिन से अपने घर पर नहीं गया हूं क्योंकि वो परेशान हो जाएंगे। वीडियो देखकर लग रहा है कि इन दोनों विवाद किसी मेडिसीन को लेकर है, जिसकी चर्चा मनोज वीडियो में कर रहे हैं।
via IFTTT