Top Story

भोपाल में सोने की चेन लूटकर भागा लुटेरा: मंदिर जा रही महिला को बनाया निशाना

May be an image of 1 person

Bhopalभोपाल में सोने की चेन लूटकर भागा लुटेरा:मंदिर जा रही महिला को सरेराह बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश, पुलिस ने घोषित किया 20 हजार रुपए का इनाम

भोपाल के कोतवाली इलाके में जैन मंदिर जा रही महिला के गले से सोने की चेन छीनकर लुटेरा भाग निकला। घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे की बताई जा रही है। संदिग्ध घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। घटना की सूचना लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी करण सिंह ठाकुर, सीएसपी बिट्टू शर्मा एवं एडिशनल एसपी ज़ोन-3 आरएस मिश्रा और एडिशनल एसपी ज़ोन 1 अंकित जायसवाल घटनास्थल पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रानिक मार्केट इतवारा निवासी अंजना जैन बुधवार को घर से थोड़ी दूर जैन मंदिर जाने के लिए निकलीं। वह पैदल ही मंदिर की तरफ जा रही थीं। गुलिया दाई मोहल्ले के पास वह पहुंची ही थीं कि इसी बीच उनके पीछे से दौड़ते हुए आया एक लुटेरा उनके गले पर झपट्‌टा मारकर सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। सीसीटीवी में वह पैदल भागते हुए दिख रहा है। चेन करीब 1 तोला वजनी है। पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

व्यापारियों की तरफ से 10 हजार रुपए का इनाम

घटना के बाद व्यापारियों ने आरोपी को पकड़वाने के लिए 10 हजार रुपए इनाम अपनी तरफ से घोषित किया है। जबकि 20 हजार रुपए का इनाम पुलिस की तरफ से घोषित किया गया है। फिलहाल, आरोपी की पहचान नहीं हो