ग्वालियर के गुरु जी और उनके दो चेलों ने बैंक से उड़ाए साढ़े पांच करोड़, नाइजीरियन है सुपर बॉस

ग्वालियर
मुंबई स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत का सर्वर हैक () कर साढ़े पांच करोड़ रुपए निकालने वाले गिरोह के सदस्यों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में 3 सदस्य शामिल हैं, ग्वालियर पुलिस ने इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस को सौंप भी दिया है। इस गिरोह में एक कोचिंग संचालक है और उसके ही 2 छात्र हैं। जानकारी के अनुसार ग्वालियर पुलिस को मुंबई क्राइम ब्रांच से एक मेल आया था, जिसमें मुंबई स्थित बैंक ऑफ बहरीन एंड कुवैत के सर्वर को हैक कर इंटरनेट बैंकिंग के जरिए साढ़े पांच करोड़ रुपए निकाल लिए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस गिरोह का जो सरगना है, वह नाइजीरियन है। ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई पुलिस की सूचना के बाद एडिशनल एसपी, सीएसपी और टीआई की एक टीम गठित की गई थी। टीम ने पड़ताल की ओर जांच के बाद पता लगाकर बंशीपुरा से तीन आरोपियों को टीम ने दबोच लिया। पुलिस ने अपने तरीके से आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि 14-15 अगस्त को गिरोह के साथ मिलकर उन्होंने साढ़े पांच करोड रुपए इंटरनेट बैंकिंग के जरिए निकाले थे। एसपी अमित सांघी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि इन तीनों के खातों में साढ़े सात, साढ़े सात लाख आए हैं। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया है कि उनको एक ट्रांजैक्शन का 10 हजार से ₹25 हजार कमीशन मिलता था। ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई पुलिस को सौंप दिया है। वहीं, बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपियों में एक कोचिंग का संचालक है और उसी के 2 छात्र हैं। ग्वालियर एसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पुलिस और भी पूछताछ करेगी, क्योंकि आरोपियों के जिस गिरोह से तार जुड़े हुए हैं, उस गिरोह का सरगना नाइजीरिया नागरिक है। यह कैसे उसके संपर्क में आए यह भी पता लगाया जाएगा।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3n5utPy
via IFTTT