Top Story

गोवा में उत्तर भारतीयों को लुभाने की तैयारी में बीजेपी, जानें किस रणनीति पर चल रही है पार्टी

नई दिल्ली गोवा में चुनाव से पहले बीजेपी कल यानी 5 सितंबर को नॉर्थ इंडियंस का सम्मेलन करने जा रही है। इसके बाद नवंबर में एक बड़ा सम्मेलन करने की योजना है जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय नेता भी शामिल होंगे। गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद तनावड़े ने कहा कि रविवार को नॉर्थ इंडियन सेल का अधिवेशन होगा। सम्मेलन में कोविड से जान गंवाने वालों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी। कोविड की वजह से जिन लोगों के छोटे काम बंद हो गए उन्हें 5000 रुपए की मदद की जाएगी। सम्मेलन में 500 लोगों के शामिल होने की उम्मीद गोवा में करीब 35 हजार नॉर्थ इंडियंस हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कल के सम्मेलन में करीब 500 लोग शिरकत करेंगे और फिर नवंबर में नॉर्थ इंडियंस का बड़ा सम्मेलन किया जाएगा। गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हैं और बीजेपी इसकी तैयारी में पूरी तरह जुटी है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अलग अलग सभी 40 विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे हैं। पार्टी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार सदानंद तनावड़े ने बताया कि अभी तक मैंने 12 विधानसभा क्षेत्र कवर कर लिए हैं। बाकी गणेश चतुर्थी के उत्सव के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर तक मैं और सीएम दोनों अलग अलग सभी क्षेत्र कवर कर लेंगे। गोवा में पिछले दो बार से बीजेपी की सरकार है और बीजेपी को उम्मीद है कि बीजेपी तीसरी बार भी सत्ता में आएगी। बीजेपी नेता तनावड़े ने कहा कि हमारा संगठन चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ने और जीतने के लिए तैयार हैं लेकिन फिर भी गठबंधन का फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा। पंचायत चुनाव में प्रदर्शन रहा बेहतर उन्होंने कहा कि जब गोवा में जिला पंचायत चुनाव हुए तो विपक्ष ने ऐसा माहौल बनाने की कोशिश की कि लोग सरकार से नाराज हैं लेकिन जमीनी हकीकत अलग थी। नॉर्थ गोवा में बीजेपी पहली बार 25 में से 19 सीटें जीती और साउथ गोवा में 18 सीटों पर लड़कर 14 सीटें जीते। साफ है कि ग्रामीण इलाकों में बीजेपी सरकार को पूरा सपोर्ट है। उन्होंने कहा कि मार्च - अप्रैल में हुए नगरपालिका चुनाव में भी 12 में से 10 में बीजेपी जीती। बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी सरकार को ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक में पूरा समर्थन है।


from https://ift.tt/3tmdnhh https://ift.tt/2EvLuLS