आपसी खींचतान के चलते रुका मंदिर का निर्माण

कोरोना संक्रमण के चलते भक्तों को मंदिर के बाहर से ही श्री मूर्ति के दर्शन करने पड़ रहे थे। एक और जहां मंदिरों के पट खुलने के चलते चमत्कारी हनुमान मंदिर जाम सांवली में महाराष्ट्र के अलावा छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, सिवनी बैतूल आदि से बड़ी संख्या में भक्तगण श्री मूर्ति के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं,
लेकिन यहां पर पदस्थ कर्मचारियों की लापरवाही और मंदिर प्रबंधन में बैठे हुए पदाधिकारियों की लचीली कार्यप्रणाली चलते दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए बड़ी कठिनाई और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भक्तों ने चेहरा देखकर मंदिर प्रवेश देने के आरोप लगाए हैं। हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों के साथ में यहां पर पदस्थ कर्मचारी एवं मंदिर पदाधिकारियों के द्वारा भेदभाव किया जा रहा है, मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश करने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगाए गए नाकों पर चेहरा देखकर लोगों को एंट्री दी जा रही है।
तीन साल से नहीं हुए मंदिर कमेटी के चुनावः शासन की ओर से बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार चमत्कारी हनुमान मंदिर जामसावली में हर पांच साल में एक बार चुनाव होना अनिवार्य है, परंतु यहां पर 2018 के बाद में अब तक चुनाव नहीं हुए हैं, मंदिर में 2013 में हुए मंदिर कमेटी के चुनाव में नितिन मोहगांवकर अध्यक्ष बने थे। नियम से इनका कार्यकाल 2018 में समाप्त हो गया था और 2018 में मंदिर कमेटी के चुनाव होने चाहिए थे,
परंतु वर्तमान में 2021 चल रहा है, अब तक मंदिर कमेटी के चुनाव नहीं हुए हैं। हालांकि ऐसी भी जानकारी मिली है कि विगत 6 माह पूर्व मंदिर कमेटी अध्यक्ष श्री मोहगांवकर, और सचिव के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया गया है। 2018 के बाद में यहां पर चुनाव होना था, परंतु अब तक चुनाव नहीं हो पाया है।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3Eb4cVNvia IFTTT