Top Story

पर्यावरण सन्देश के लिए भागलपुर (बिहार) से महाकालेश्वर की साइकल यात्रा


भोपाल: नवगछिया, भागलपुर(बिहार) से महाकालेश्वर के लिए अपनी तीसरी साइकिल यात्रा पर निकले हैं गौरव भारद्वाज रूंगटा सत्संग भवन रोड निवासी रमेश शर्मा के पुत्र हैं। इससे पहले नेपाल के पशुपतिनाथ और कोलकाता से केदारनाथ की साइकिल यात्रा कर चुके हैं। नवगछिया के गौशाला स्थित जगतपतिनाथ महादेव मंदिर से नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के लिए गए थे। 

करीब 500 किलोमीटर की यह यात्रा 17 अगस्त से शुरू हुई थी।

इससे पहले गौरव कोलकाता से केदारनाथ की साइकिल यात्रा पर निकले थे। 1898 किमी की यात्रा 21 जून से शुरू हुई थी और 14 जुलाई को वे केदारनाथ पहुंचे थे।


इन आध्यात्मिक साइकिल यात्राओं के पीछे गौरव का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उनका कहना है कि पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से प्रदूषण फैलता है। ऐसे में लोगों को कम दूरी के लिए साईकिल से आवागमन करना चाहिए। गौरव का कहना है कि प्रकृति हमें बहुत कुछ देती है, बदले में हम पर्यावरण को स्वच्छ रखने में थोड़ा योगदान तो दे ही सकते हैं।

आजकल लोग सब्जी लाने भी बाइक से जाते हैं। स्कूल-कॉलेज या ऑफिस 2-4 किमी की दूरी पर भी है, तो भी बाइक या कार से जाते हैं। इन स्थितियों में साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच हमारे पैसे भी बचेंग और साइकिल चलाने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। अलग से वर्कआउट करने की जरूरत नहीं होती।