भिंड में सरकारी दफ्तर में घुसकर दबंगों ने की मारपीट, ड्राइवर को पीटा और सीएमओ को चैंबर में बंद करने की कोशिश

भिंड मध्य प्रदेश के भिंड में दबंगों ने एक बार फिर अपनी दबंगई दिखाते हुए अकोडा नगर पंचायत () के दफ्तर में घुसकर मारपीट कर दी। यह पूरी घटना दफ्तर में लगे हुए सीसीटीवी () कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। अकोडा नगर पंचायत में बिल के भुगतान को लेकर अकोडा निवासी विजय शर्मा से सीएमओ रामभान सिंह भदोरिया का फोन पर विवाद हो गया। शुक्रवार की शाम को हुए इस विवाद के बाद विजय शर्मा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर नगर पंचायत के इंजीनियर आदित्य मिश्रा को पकड़कर उनकी गाड़ी से उन्हें उतार लिया। आरोपियों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान इंजीनियर और विजय शर्मा के बीच झूमा झटकी हुई, जिसका वीडियो इंजीनियर आदित्य मिश्रा के ड्राइवर दीपक शर्मा ने अपने मोबाइल में बना लिया। इसके बाद आदित्य मिश्रा नगर पंचायत आ गए। यहां इंजीनियर आदित्य मिश्रा का ड्राइवर दीपक शर्मा सीएमओ के चैंबर में पहुंच गया। वीडियो बनाने की जानकारी जैसे ही विजय शर्मा और उसके साथियों को लगी तो वे भी सीएमओ के चैंबर में पहुंच गए। उन्होंने दीपक शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। चैंबर में मौजूद सीएमओ रामभान सिंह को भी चांटा मारने का प्रयास किया गया। उनके साथ धक्का-मुक्की की गई और चैंबर में बंद करने का प्रयास किया गया। ड्राइवर दीपक की उन लोगों ने जमकर पिटाई भी की। यह पूरी घटना चैंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने घटना में तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने बताया अकोडा नगर पंचायत के बिल के भुगतान को लेकर विकास शर्मा और सीएमओ के बीच विवाद हुआ था। इसी के बाद विकास शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंजीनियर को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया और इसका वीडियो दीपक ने बना लिया जिसके बाद यह पूरी मारपीट की घटना हुई।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3yKsUsf
via IFTTT