Top Story

आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहीं ‘लगान’ की एक्ट्रेस, ब्रेन स्ट्रोक के बाद हुईं बेरोजगार, मांगी मदद




आमिर खान के साथ फिल्म ‘लगान’ में काम कर चुकीं अभिनेत्री परवीना इन दिनों आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रही हैं। करीब दो दशकों तक कई फिल्मों में सहायक भूमिकाएं कर चुकीं परवीना की हालत यह हो गई है कि खाने और दवा तक के पैसे नहीं हैं। उन्हें पिछले साल ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके बाद उनकी तबीयत ठीक नहीं है लेकिन वह काम पर दोबारा लौटना चाहती हैं। परवीना किसी से आर्थिक मदद लेने से बचना चाहती हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से मदद की मांग की।

इंडस्ट्री के लोगों से मांगा काम

फिल्म ‘लगान’ में परवीना ने ‘केसरिया’ का रोल किया था। ई-टाइम्स से बात करते हुए परवीना ने अपनी आपबीती बताई। उन्होंने कहा कि, 'मेरे परिवार ने हमेशा मेरी मदद की। कई दोस्त भी मदद के लिए आगे आए। जब तक मेरी तबीयत ठीक नहीं होती मैं कुछ आर्थिक मदद चाहती हूं। मैं कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करना चाहती हूं। सभी प्रोडक्शन हाउस से मैं निवेदन है कि मुझे काम दें।‘ 

अक्षय-सोनू ने की थी मदद

परवीना के बारे में जब इंडस्ट्री के कुछ लोगों को पता चला तो वे मदद के लिए आगे भी आए थे। पिछले साल अक्षय कुमार ने उनकी मदद की। इसी साल सोनू सूद ने भी उन्हें सहायता पहुंचाई। इसके अलावा सिंटा (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी मदद की है।

आमिर से की गुजारिश

उन्होंने आमिर खान के बारे में कहा कि ‘आमिर भाई को मेरी बीमारी के बारे में पता नहीं है। अगर उन्हें पता होता तो वे जरूर मेरी मदद करते। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि उन्होंने श्री वल्लभ व्यास सहित ‘लगान’ के अपने सह कलाकारों की मदद की है। मैं उनसे बस इतना चाहती हूं कि मुझे अपने ऑफिस में काम दे दें।‘ 

बता दें कि परवीना की मुख्य फिल्मों में ‘कोहराम’, ‘लाल सलाम’ और ‘पिंजर’ सहित अन्य हैं।

from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/2WgtD7y

via IFTTT