Top Story

सलमान खान ने भांजी अलीजेह का जूलरी ऐड देख की तारीफ, लिखा- अरे वाह बेटा तुम...



सलमान खान ने भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के जूलरी ऐड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अलीजेह की तारीफ की है। अलवीरा और अतुल अग्नहोत्री की बेटी अलीजेह का जूलरी...

सलमान खान ने भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के जूलरी ऐड का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर रीपोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने अलीजेह की तारीफ की है। अलवीरा और अतुल अग्नहोत्री की बेटी अलीजेह का जूलरी ऐड आया है। इस ऐड का वीडियो वायरल होते ही लोग सलमान खान की भांजी की सादगीभरी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। अलीजेह के डेब्यू का सलमान के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स हैं कि इसको लेकर जल्द अनाउंसमेंट हो सकता है। 


भांजी की खूबसूरती की तारीफ

सलमान खान ने अलीजेह का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके लिखा है, अरे वाह बेटा अलीजेह अग्निहोत्री खान तुम कितनी अच्छी दिख रही हो। अलीजेह इस वीडियो में ग्रीन निटेड ब्रालेट और वाइट पैंट्स पहने हैं। उन्होंने नैचुरल मेकअप के साथ बाल खोल रखे हैं। वह गले और हाथों में खूबसूरत जूलरी पहने दिखाई दे रही हैं।


अलीजेह ने नहीं छिदवाए हैं कान

जूलरी ब्रैंड ने अलीजेह का वीडियो शेयर किया था जिसके साथ कैप्शन, एक लड़की का पहला गहना सामान्य तौर पर कानों की बालियां होती हैं। लेकिन मैंने कभी अपने कान नहीं छिदवाए। इयररिंग्स पहनना तो ज्यादातर लोगों के लिए आम बात है इसलिए कई लोगों को ये अजीब लग सकता है, लेकिन किसी वजह से मेरा मन नहीं किया।


 जैसे-जैसे साल बीतते गए जूलरी के साथ मेरा रिश्ता बदलता गया। जहां पहले बिल्कुल भी गहने नहीं पहनती थी अब कपड़े से पहले जूलरी डिसाइड करती हूं। मेरे लिए गहनों का मतलब खुद को नए तरह से एक्सप्रेस करना है। और मैं ऐसा हमेशा अंगूठियों, नेकलेस, एंकलेट और बॉडी चेन से करती रही हूं।


from Live Hindustan Rss feed https://ift.tt/3Cnz9nZ
via IFTTT