बाल झड़ने के पीछे केवल पानी, प्रदूषण या टेंशन ही नहीं, मोटापा भी है बड़ी वजह
ये बात तो सभी जानता हैं कि मोटापे की वजह से शरीर में कई बीमारियां घर कर जाती हैं, जिनमें हार्ट डिजीज, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियां शामिल हैं. इसी को देखते हुए टीएमडीयू यानी टोक्यो मेडिकल एंड डेंटल यूनिवर्सिटी (Tokyo Medical and Dental University) के शोधकर्ताओं ने चूहों पर एक प्रयोग किया. इसमें इस बात की पड़ताल की गई कि हाई फैट डाइट या आनुवंशिकता प्रेरित मोटापा (Heredity induced obesity) किस प्रकार से बालों को पतला करता है और जिससे वे अंतत: झड़ भी जाते हैं.
रिसर्च में क्या मिला
रिपोर्ट में आगे लिखा है कि रिसर्च करने वालों ने पाया कि मोटापे के कारण कुछ खास इंफ्लेमेटरी सिग्नल की वजह से हेयर फॉलिकल स्टेम सेल्स (HFSC) का क्षय (Erosion) होता है. यह हेयर फॉलिकल को बनने से भी रोकता है. आमतौर पर एचएफएससी हेयर फॉलिकल साइकल को स्वत: ही रिन्यू करता रहता है. इसी प्रक्रिया के कारण हमारे बाल लगातार बढ़ते रहते हैं.
टोक्यो मेडिकल एंड डेंटल यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने बताया कि ज्यादा फैटयुक्त फूड एचएफएससी को कम कर बालों के पतले होने की गति बढ़ा देता है. यही एचएफएससी खासकर बुजुर्ग चूहों में परिपक्व कोशिकाओं की भरपाई करता है. रिसर्च के प्रमुख लेखक हिरोनोबु मोरीनागा (Hironobu Morinaga) ने बताया कि हमने हाई फैट डाइट (HFD) और स्टैंडर्ड डाइट दिए जाने वाले चूहों के एचएफएससी में जीन अभिव्यक्ति की तुलना और एचएफएससी की सक्रियता के बाद उसे ट्रेस भी किया.
HFD का ऐसे होता असर
रिपोर्ट के अनुसार, रिसर्चर्स ने बताया कि एचएफडी वाले मोटापे के शिकार चूहों के एचएफएससी में बदलाव आया, जो त्वचा की सतह पर कोर्नियोसाइट्स या सेबोसाइट्स (Corniocytes or Sebocytes) में परिवर्तित होते हैं और सक्रिय होने पर सेबम स्नावित करता है. ऐसे चूहों में बालों के झड़ने की स्पीड तेज हो गई. एचएफएससी में भी कमी आई.
via IFTTT