ज्योतिरादित्य सिंधिया को बना दें एमपी में सीएम... बीजेपी को कांग्रेस के कद्दावर नेता ने दिए सुझाव

ग्वालियर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री (Union Minister Jyotiraditya Scindia News Update) हमेशा चर्चा में रहते हैं। खास कर एमपी में उनकी चर्चा ज्यादा ही होती हैं। केंद्र में मंत्री बनने के बाद उन्होंने प्रदेश को कई सौंगातें दी हैं। उनके इस काम से एमपी कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह भी प्रभावित हैं। लहार विधायक गोविंद सिंह ने कहा है कि वह अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें एमपी में कमान सौंप देनी चाहिए। पूर्व मंत्री और विधायक डॉ गोविंद सिंह ने सिंधिया के समर्थन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ऊर्जावान व्यक्ति हैं, कम समय में मध्य प्रदेश और ग्वालियर को इतनी फ्लाइट दे दी है, बीजेपी में अब एक सक्षम व्यक्ति आ गया है। इसलिए अब उसे मध्य प्रदेश की कमान दे देनी चाहिए। डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि मैंने बीजेपी को सुझाव दिया है, करना है या नही.. यह बीजेपी जाने। वैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बहादुरी भरा काम किया है, उन्होंने सरकार से पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करने की बात कही है। गौरतलब है कि बीते दिनों इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट सर्विस की शुरुआत के मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फ्लाइट ईंधन पर लगने वाले वैट को कम करने की मांग सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से की थी। कौन हैं डॉ गोविंद सिंह कमलनाथ की सरकार में डॉ गोविंद से मंत्री भी रहे हैं। इसके साथ ही वह लहार से विधायक हैं। ग्वालियर चंबल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में इनकी गिनती है। कभी नेता प्रतिपक्ष पद के लिए भी यह दावेदार थे। मुखर होकर अपनी बात रखने के लिए डॉ गोविंद सिंह जान जाते हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर-चंबल से ही आते हैं।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/2Ytmcux
via IFTTT