Top Story

Chhindwara Crime News: जादू-टोना के शक में हत्या कर फेंक दिया था शव, चार आरोपित गिरफ्तार


छिंदवाड़ा: जादू-टोना करने के संदेह में जैतपुर ग्राम के एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर उसके शव को खाई में फेंक दिया गया था। उक्त मामले में बिछुआ पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। थाना बिछुआ के ग्राम जैतपुर निवासी सूर्यभान उइके 06 सितंबर को पोला त्योहार मनाने के बाद रात्रि 8 बजे लगभग बीड़ी लाने के लिए गया था, लेकिन फिर वह वापस नही लौटा। परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन उसका का कुछ पता नही चला। अगले दिन उसका शव कोलया कामठ के जंगल में बंजारी मांई के पास खाई से बरामद किया गया था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जांच में प्रथमदृष्‍टया हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई थी।

संदेह होने पर पुलिस ने गणेश पिता बापूराव भोयर, राजेश पिता अन्नाजी भोयर, धरमू पिता कल्लू परतेती, प्रेमलाल पिता पंडरी ठाकरे को हिरासत में लेकर उनसे सख्‍ती से पूछताछ की तो उन्‍होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि सूर्यभान उईके उनके पड़ोस में ही रहता था। उन चारों को शक था कि सूर्यभान जादू-टोना करता है। उन्‍हें लगता था कि सूर्यभान के टोटका करने की वजह से गणेश के भाई की मृत्यु एक साल पूर्व एक्सीडेंट से हुई, राजेश भोयर की मां का स्वास्थ खराब रहता है, प्रेमलाल की मां लकवाग्रस्त हो गई एवं धरमू परतेती की पत्नी भी बीमार रहती है। इस वजह से चारों ने मिलकर सूर्यभान को मारने की योजना बनाई।

पोला त्योहार के अवसर 6 सितंबर को रात्रि 8 बजे सूर्यभान के साथ बैठकर उन चारों ने भोयर की दुकान के सामने जमकर शराब पी, फिर गांव से कुछ दूरी पर चमारनाला के पास सुनसान स्थान पर ले गए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को कोलया कामठ के जंगल में बंजारी माता के पास की खाई में फेंक दिया था। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।


from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : chhindwara https://ift.tt/3CbYGRk
via IFTTT